अपडेटेड 12 August 2025 at 19:50 IST
साउथ अफ्रीका ने उतारा ऑस्ट्रेलिया की जीत का नशा! T20I में पहली बार हुआ ऐसा, बाल-बाल बचा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की पहली जीत कई मायनों में खास है। ये मुकाबला हारते ही कंगारुओं का विजयरथ रुक गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 9 मैचों से अपराजित थी और धीरे-धीरे टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अब उनका ये सपना टूट गया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Australia vs South Africa: डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी20 इंटरनेशनल में पटखनी दी है। डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। कंगारुओं के खिलाफ लगातार 6 मैचों में हार झेलने के बाद प्रोटियाज ने शानदार वापसी की और ये मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का अहम योगदान रहा। 22 साल के खिलाड़ी ने अपने T20I करियर का पहला शतक ठोककर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस फॉर्मेट में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज T20I सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने।
साउथ अफ्रीका ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की पहली जीत कई मायनों में खास है। ये मुकाबला हारते ही कंगारुओं का विजयरथ रुक गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 9 मैचों से अपराजित थी और धीरे-धीरे टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अब उनका ये सपना टूट गया है।
भारत के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20I में लगातार 12 मुकाबले जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया की घर में दूसरी सबसे बड़ी हार
'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की ताबड़तोड़ पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धूल चटाई। 22 साल के युवा बल्लेबाज ने 8 छक्के और 12 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 125 रन बनाए। अपने घर पर ये ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी हार है।
घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार
बनाम न्यूजीलैंड, सिडनी में 89 रन से हार
बनाम दक्षिण अफ्रीका, डार्विन में 53 रन से हार
बनाम भारत, एडिलेड में में 37 रन से हार
बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ में 37 रन से हार
Advertisement
डेवाल्ड ब्रेविस ने जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
56 गेंदों पर 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। अवॉर्ड लेते समय उन्होंने कहा कि सचकहूं तो मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था (दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च स्कोर बनाने के बारे में)। आज रात की जीत के लिए मैं ईश्वर का बहुत आभारी हूं। हम जीतना चाहते थे और पहले मैच के बाद और भी मजबूत वापसी करना चाहते थे।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 19:50 IST