अपडेटेड May 14th 2024, 23:44 IST
T20 World Cup 2024: तेज गेंदबाज तास्किन अहमद को मांसपेशियों के खिंचाव से पूरी तरह से नहीं उबरने के बावजूद अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मंगलावार को बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया।
पिछले हफ्ते जिंबाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले तास्किन को चोट लगी थी। उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया है। चोटिल होने से पहले तास्किन ने श्रृंखला के चार मैच में 4.56 की इकोनॉमी रेट से आठ विकेट चटकाए थे।
टीम की अगुआई नजमुल हुसैन शंटो करेंगे। 15 सदस्यीय टीम में सभी जाने-पहचाने और अनुभवी चहरों को जगह मिली है। हाल में खराब फॉर्म के बावजूद सलामी बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल किया गया है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो 2007 में शुरुआत से इसके सभी टूर्नामेंट में खेले हैं। बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत टेक्सास के डलास में सात जून को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। टीम को ग्रुप डी में रखा गया है जिसकी अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल हैं।
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तास्किन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन।
रिजर्व खिलाड़ी: हसन महमूद, अफीफ हुसैन।
यह भी पढ़ें- Pakistan: जो कोच टीम इंडिया को जितवा चुका है वर्ल्ड कप, अब पाकिस्तान टीम को देगा कोचिंग - Republic Bharat
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड May 14th 2024, 23:44 IST