अपडेटेड 20 August 2024 at 12:15 IST

अश्लील वीडियो कांड में हुआ बदनाम... फिर हनीट्रैप का शिकार, अब 35 गेंदों में 60 रन बनाकर काटा बवाल

वैभव कांडपाल वही खिलाड़ी हैं जो 2022 में हनीट्रैप के जाल में फंसे थे और मामला पुलिस तक पहुंचा था। सोमवार को उन्होंने 35 गेंदों पर 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Follow : Google News Icon  
delhi primier league honey traped cricketer vaibhav Kandpal scored 60 runs in 35 balls
हनी ट्रैप का शिकार हो गए थे वैभव कांडपाल | Image: instagram

Vaibhav Kandpal Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में कई ऐसे युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जो अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। सोमवार को हुए मुकाबले में वैभव कांडपाल ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वैभव वही खिलाड़ी हैं जो 2022 में हनीट्रैप के जाल में फंसे थे और मामला पुलिस तक पहुंच गया था।

DPL में सोमवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से था। सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 175 रन टांग दिए। ऐसा लगा कि ये टारगेट नॉर्थ दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा लेकिन वैभव कांडपाल ने सिर्फ 35 गेंदों पर तूफानी अंदाज में खेलते हुए मैच अपनी टीम की झोली में डाल दी।

वैभव कांडपाल की तूफानी पारी

बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने शुरुआत से ही अटैकिंग रवैया अपनाया और विरोधी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। वैभव कांडपाल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 171.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 60 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके जड़े। वैभव के साथ यश डबास ने भी 33 गेंदों पर 56 रनों की कीमती पारी खेली और दोनों ने मिलकर अपनी टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

हनी ट्रैप का शिकार हुए थे वैभव कांडपाल

Advertisement

2022 में घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दिल्ली के वैभव कांडपाल हनी ट्रैप का शिकार हुए थे। 2 नवंबर को कोलकाता के थाने में उन्होंने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्हें एक डेटिंग साइट से फंसाया गया, फिर उनके प्राइवेट वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया, इसके बाद ब्लैकमेल किया गया। वैभव कांडपाल ने पुलिस को बताया था कि उनके रूम में चार लड़के पहुंचे और वीडियो दिखाकर इसे वायरल करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने के बदले में उनसे 60 हजार रुपये कैश, मोबाईल फोन और चेन ले लिया गया। इसके बाद भी पैसे मांगने और वीडियो वायरल करने की धमकी जारी रही। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 

इसे भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया युवराज सिंह का महारिकॉर्ड, एक ओवर में बनाए 39 रन

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 12:15 IST