sb.scorecardresearch

Published 14:00 IST, August 26th 2024

Delhi Premier League: ईस्ट दिल्ली राइडर्स की जीत में चमके हिम्मत सिंह और मयंक रावत

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद सात विकेट पर 179 रन ही बना पाया।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Premier League T20: Power-packed bowling performance helps East Delhi Riders beat Central Delhi Kings by 10 wickets in rain-shortened game
Delhi Premier League T20: Power-packed bowling performance helps East Delhi Riders beat Central Delhi Kings by 10 wickets in rain-shortened game | Image: special arrangement

कप्तान हिम्मत सिंह और मयंक रावत की 66 गेंदों पर 122 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को छह विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपना विजय अभियान जारी रखा।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद सात विकेट पर 179 रन ही बना पाया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। हिम्मत सिंह (50 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और रावत (37 गेंदों पर नाबाद 66 रन) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम में तकरार! कप्तान शान मसूद ने कंधे पर रखा हाथ तो अफरीदी ने किया कुछ ऐसा, मचा बवाल

Updated 14:00 IST, August 26th 2024