अपडेटेड 6 May 2025 at 09:46 IST
विराट कोहली-अवनीत कौर मामले में दिल्ली पुलिस की एंट्री! क्यों दी चालान काटने की चेतावनी? वजह जान नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया ट्रेंड का फायदा उठाने में दिल्ली पुलिस का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने विराट कोहली के अंदाज में ट्राफिक नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli-Avneet Kaur: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खेल से ज्यादा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर फैन पेज की एक तस्वीर लाइक कर दी थी, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। बाद में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर सफाई भी दी। पिछले कुछ दिनों से ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने मौके की नजाकत को समझा और मजेदार पोस्ट कर फैंस का दिल जीत लिया।
विराट कोहली और अवनीत कौर मामले पर रिएक्शन देते हुए दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर मजेदार स्टोरी शेयर की है। उन्होंने इस सोशल मीडिया ट्रेंड का इस्तेमाल कर ट्राफिक नियमों को तोड़ने वालों और ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाने वालों को चेतावनी दी है।
दिल्ली पुलिस ने लिए मजे
सोशल मीडिया ट्रेंड का फायदा उठाने में दिल्ली पुलिस का कोई मुकाबला नहीं है। याद होगा वो टेस्ट मैच, जब रोहित शर्मा ने सरफराज खान को हेलमेट नहीं पहनने के लिए फटकार लगाई थी। दिल्ली पुलिस ने तब भी मजेदार पोस्ट कर सुर्खियां बटोरी थी। अब विराट कोहली और अवनीत कौर मामले में भी दिल्ली पुलिस ने मजेदार रिएक्शन दिया है।
कोहली के अंदाज में चेतावनी
दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ''हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारे कैमरों की जांच करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने कई इंटरैक्शन दर्ज किए हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सार्वजनिक सड़क पर अनावश्यक रूप से ज्यादा स्पीड से गाड़ी ना चलाएं और स्टंट ना करें। इसका उल्लंघन करने वालों को चालान जारी किए जाएंगे। हमारी बात समझने के लिए धन्यवाद।''
Advertisement
कोहली-अवनीत कौर का क्या है मामला?
बता दें कि विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट को लाइक कर दिया था। फैंस इसका स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करने लगे और देखते ही देखते ये वायरल हो गया। बाद में कोहली ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद से इसे लाइक नहीं की है और ये गलती से हुआ है। उन्होंने लिखा- मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी फीड क्लीयर करते समय गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया गया है। ऐसा लगता है कि ये एल्गोरिदम की वजह से हुआ है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई बेवजह की बातें ना बनाई जाएं। मेरी बात समझने के लिए धन्यवाद।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 09:46 IST