अपडेटेड 22 June 2024 at 19:51 IST

‘महज औपचारिकता का मुकाबला नहीं…’, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच पर बोलीं दीप्ति

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के आखिरी मैच पर प्रतिक्रिया दी है। वो इस मैच से कुछ न कुछ सीखना चाहती हैं।

Follow : Google News Icon  
Deepti Sharma
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच पर बोलीं दीप्ति शर्मा | Image: BCCI

IND vs SA ODI Series: सीनियर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शनिवार को कहा कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपने तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय मुकाबले को भारत (India) महज औपचारिकता का मैच नहीं मानेगा, बल्कि टीम पिछले मैचों की बढ़त को मजबूत करना चाहेगी।

भारत ने पहले दो मैच 143 और 4 रन से जीतकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। 

दीप्ति ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

हां, हमने सीरीज जीत ली है, लेकिन हम इस मैच को सिर्फ औपचारिकता के रूप में नहीं देखेंगे। हमें जो भी मौके मिलेंगे हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे, क्योंकि हम इस हफ्ते के अंत में चेन्नई में एकमात्र टेस्ट खेलने जा रहे हैं।

इस ऑफ स्पिनर ने पहले मैच में अपने ऑलराउंड कौशल का प्रदर्शन किया था करते हुए महत्वपूर्ण 37 रन बनाए थे जिससे टीम पांच विकेट पर 99 रन की मुश्किल स्थिति से उबरने में सफल रही। उन्होंने इसके बाद मैच में दो विकेट भी चटकाए। दीप्ति ने कहा- 

Advertisement

मुझे दबाव की स्थिति का सामना करना पसंद है। मेरी सोच बहुत स्पष्ट है। मैं हमेशा टीम को जीत दिलाना चाहती हूं या टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाना चाहती हूं, फिर चाहे वह मेरी बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। 

दोनों मैचों में भारत के शीर्ष क्रम ने धीमी शुरुआत की जिसके बाद बीच के ओवरों और अंतिम ओवरों में टीम ने तेजी से रन जुटाए। दीप्ति ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज में अच्छा अनुकूलन कौशल दिखाया। उन्होंने कहा- 

सलामी बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार खेलीं। शुरुआती ओवरों में गेंद थोड़ी घूम रही थी और उन्होंने इसे ध्यान में रखकर खेला। उन्होंने अच्छी तरह से अनुकूलन किया। 10 से 12 ओवर के बाद हमने कुछ अच्छी साझेदारियां बनाईं। उन्होंने रन बनाने के हर अवसर का फायदा उठाया और ये हमारे लिए सकारात्मक है, जिस तरह से हमने बाद में इसका फायदा उठाया।

फील्डिंग में सुधार पर जोर

Advertisement

दीप्ति ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अपनी फील्डिंग को सुधारने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- 

हमने एक फील्डिंग यूनिट के रूप में सुधार किया है। आप पूजा (शतक जड़ने वाली मारिजेन कैप को आउट करने के लिए वस्त्राकर का कैच) की ओर से लिया गया शानदार कैच देख सकते हैं। दूसरे वनडे में हमारी लय बदल गई और हम एक इकाई के तौर पर अपनी फील्डिंग पर और काम कर रहे हैं।

बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। 

ये भी पढ़ें- EURO 2024: फ्रांस को खली एम्बाप्पे की कमी, लेकिन नीदरलैंड्स को जीतने नहीं दिया; खेला गोलरहित ड्रॉ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 19:51 IST