अपडेटेड 14 October 2021 at 08:11 IST

DC Vs KKR: जानें कितनी बार चौथे स्थान पर रही टीम ने बनाई IPL के फाइनल में जगह?

कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। उन्होंने ऐसा बेहद करीबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तीन विकेट से हराकर किया है। बता दें कि केवल दो टीमें हैं जो ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी और फिर इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई। डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) ने 2009 में और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 2012 में ऐसा किया था।

चौथे स्थान पर काबिज डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। इसके बाद, उन्होंने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को छह रन से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

दूसरी ओर, CSK को एक मुश्किल रास्ते से होते हुए फाइनल में जाना पड़ा था, क्योंकि IPL ने तबतक प्लेऑफ सिस्टम अपना लिया था, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच जीतने थे। CSK ने एलिमिनेटर मैच में पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 38 रनों से हराया। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) को 86 रनों से धूल चटाई, लेकिन KKR ने फाइनल में पांच विकेट से उन्हें करारी शिकस्त दे दी।

दिलचस्प बात यह है कि KKR ने अब वहीं किया है जो CSK ने 2012 में किया था। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या चेन्नई अपनी उस करारी हार का बदला इस साल ले पाएगी। KKR अब 2009 में डेक्कन चार्जर्स के बाद IPL जीतने वाली ग्रुप स्टेज की दूसरी चौथी टीम बन सकती है।

DC vs KKR

Advertisement

अब कल यानी बुधवार को हुए क्वालिफायर 2 की बात करें तो, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाए थे। आखिरी ओवर में KKR को 7 रन की जरूरत थी और दिल्ली की ओर से गेंदबाजी अश्विन कर रहे थे। अश्विन ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया। हालांकि, राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने छक्का ठोककर KKR को तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया है। बता दें कि कोलकाता की जीत में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी बहुत बड़ा रोल अदा किया था और 55 रन बनाए थे। उनके साथ साथ शुभमन गिल भी 46 रन बनाने में कामयाब रहे। 

ये भी पढ़ेंः DC Vs KKR: कोलकाता से हार के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ, कोच रिकी पोंटिंग ने ऐसे संभाला

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 October 2021 at 08:08 IST