अपडेटेड 13 April 2024 at 22:01 IST
डेविड वॉर्नर को मिल ही गया भारत का आधार कार्ड! राजामौली संग धमाका करने को तैयार,किस रोल में दिखेंगे?
डेविड वॉर्नर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वॉर्नर ने इस पोस्ट में साउथ मूवी की कुछ सीन है जिसमें उन्होंने खुद को बतौर हीरो पेश किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

David Warner Instagram Post: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारतीय कल्चर और भारतीय सिनेमा से काफी लगाव है। डेविड वॉर्नर का साउथ मूवीज के प्रति प्यार किसी से छुपा नही है। डेविड वॉर्नर आए दिन अपने सोशल मीडिया पर साउथ हीरोज के रोल में खुद की फोटो या वीडियो जो एडिट करे पोस्ट करते ही रहते हैं।
डेविड वॉर्नर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वॉर्नर ने इस पोस्ट में साउथ मूवी की कुछ सीन है जिसमें उन्होंने खुद को बतौर हीरो पेश किया है और बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली का शुक्रिया अदा किया है।
वॉर्नर को मिला भारत का आधार कार्ड?
वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,
'भारत में खेलने पर मुझे कई चीजों का अहसास हुआ। अगर मुझसे कोई कहे कि भारत की कुछ फिलमों को चुनना हो तो मैं पुष्षा, बाहुबली, और आरआरआर का नाम लूंगा। मुझे याद भी नही मैने कितनी बार इन फिल्मों को देखा है और उसमें खुद को एडिट भी किया है। इन फिल्मों के प्रति मै जितना भी आभआर प्रकट करूं कम है। एसएस राजामौली और क्रेड क्लब को बहुत-बहुत धन्यवाद। मै आशा करता हूं कि अब मै भारत का आधार कार्ड पाने लायक को गया हूं।'
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर को एसएस राजामौली के डायरेक्शन में काम करने का मौका मिला था। राजामौली और डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा, जिसमें राजामौली को डायरेक्शन और डेविड को एक्टिंग और डांस करते हुए देखा जा सकता है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 21:42 IST