sb.scorecardresearch

Published 08:33 IST, September 22nd 2024

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 में डेविड वॉर्नर की एंट्री? इस रोल में आ सकते हैं नजर, तस्वीर VIRAL

David Warner Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि फिल्म में डेविड वॉर्नर की एंट्री हो सकती है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
David Warner shoots on the banks of Yarra river in Victoria, Australia
David Warner shoots on the banks of Yarra river in Victoria, Australia | Image: Allu Arjun Fans/X

David Warner in Pushpa 2: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) की फिल्म पुष्पा-2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस मूवी को देखने के लिए फैंस का जोश हाई है। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है पुष्पा-2 में ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की एंट्री हुई है और वो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन मजेदार रोल में नजर आ सकते हैं।

डेविड वॉर्नर उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारत में फैंस खूब पसंद करते हैं। स्टार क्रिकेटर इंस्टाग्राम पर अपने रील्स और एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। वॉर्नर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं और क्रिकेट मैदान पर कई बार सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी झलक अशर्फी' पर डांस कर चुके हैं।

पुष्पा-2 में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर?

डेविड वॉर्नर ने कुछ दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। अब उनकी नई तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है जिसमें वो खतरनाक विलेन के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि डेविड वॉर्नर पुष्पा-2 में विलेन का किरदार निभा सकते हैं।

डेविड वॉर्नर का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डेविड वॉर्नर एक गैंगस्टर के वेश में गुर्गों से घिरे हुए हैं। वो नदी के किनारे एक हेलीकॉप्टर में आते हैं और हाथ में बंदूक लेकर सूट पहने कुछ लोगों के पास जाते हैं।

David Warner Gangster Look

पुष्पा-2 कब होगी रिलीज?

पुष्पा 2 अपनी शूटिंग के आखिरी चरण के करीब है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि ऐसी चर्चा है कि फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इस परियोजना के साथ डेविड वार्नर के जुड़ाव की अफवाह निश्चित रूप से बातचीत को फिल्म में उनके कथित कैमियो की ओर मोड़ देगी। बता दें कि आगामी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है और इसका निर्माण नवीन येरनेनी और यालामंचिली रविशंकर ने अपने मैथरी मूवी मेकर्स बैनर के तहत किया है।

इसे भी पढ़ें: ये RP कौन है... क्या ऋषभ पंत को डेट कर रहीं उर्वशी रौतेला? बड़ा खुलासा

Updated 08:33 IST, September 22nd 2024