अपडेटेड 13 March 2025 at 17:53 IST
हिन्दू होने के कारण मुझे बर्बाद...दानिश कनेरिया का छलका दर्द, नम आंखों से किया पाकिस्तान का पर्दाफाश, दुनिया हैरान
दानिश कनेरिया ने कहा कि मुझे भी पाकिस्तान में भेदभाव का सामना करना पड़ा और मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे पाकिस्तान में समान मूल्य और सम्मान नहीं मिला।
- खेल समाचार
- 3 min read

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ा खुलासा है है, जिससे क्रिकेट जगत में हड़कंप मची हुई है। कहते हैं, खेल में सिर्फ प्रतिभा देखी जाती है। खिलाड़ी किस जगह, जाति या धर्म से आते हैं, ये मायने नहीं रखता, लेकिन दानिश कनेरिया की कहानी ऐसी नहीं है। पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वो उस इज्जत के लिए तरस गए, जिसके वो हकदार थे।
दानिश कनेरिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में उनके साथ भारी भेदभाव हुआ, जिसके कारण उनका करियर बर्बाद हो गया। बता दें कि कनेरिया एक हिन्दू हैं और इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान में समान मूल्य और सम्मान नहीं मिला। दानिश कनेरिया ने बुधवार, 12 मार्च को ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा’ पर कांग्रेस की ब्रीफिंग में भाग लिया था।
दानिश कनेरिया का छलका दर्द
इवेंट के दौरान दानिश कनेरिया ने एएनआई से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया। उन्होंने नम आंखों के साथ बताया कि आज हम सभी यहां एकत्र हुए और बताया कि किस तरह से हम सभी ने भेदभाव का सामना किया और अपनी आवाज उठाई। मुझे भी पाकिस्तान में भेदभाव का सामना करना पड़ा और मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे पाकिस्तान में समान मूल्य और सम्मान नहीं मिला।
दानिश कनेरिया ने कहा, ''यहां आए सभी लोगों ने भेदभाव के खिलाफ बात की, बताया कि पाकिस्तान ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। इसलिए, मुख्य उद्देश्य सभी लोगों, खासकर अमेरिका के लोगों में जागरूकता फैलाना था कि पाकिस्तान में लोग कैसे पीड़ित हैं और वहां क्या-क्या समस्याएं हैं और इसके खिलाफ कार्रवाई करना था।''
Advertisement
राम भक्त हैं दानिश कनेरिया
बता दें कि दानिश कनेरिया हिन्दू हैं और पाकिस्तान में इतने सालों तक खेलने के बावजूद वो अपने धर्म और संस्कार को नहीं भूले हैं। जब अयोध्या में रामलला विराजमान हुए तो कनेरिया ने खुशी जाहिर करते हुए कई पोस्ट किए। उन्होंने भारत में आकर अयोध्या में राममंदिर जाने की इच्छा भी व्यक्त की थी। उन्होंने हाथ में सनातनी झंडा लेकर 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया था।
दानिश कनेरिया का क्रिकेट करियर
बता दें कि ने दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और 261 विकेट चटकाए। दिग्गज लेग स्पिनर अनिल दलपत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 17:53 IST