अपडेटेड 28 March 2025 at 18:53 IST
MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हानिकारक हैं? पुराने दोस्त ने ही खोल दी पोल, CSK vs RCB मैच से पहले बवाल!
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 3 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके अंबाती रायुड ने कहा कि CSK फैंस टीम से ज्यादा धोनी को सपोर्ट करते हैं और ये नए खिलाड़ियों के लिए हानिकारक है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ambati Rayudu On MS Dhoni: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। करोड़ों भारतीय फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले एमएस धोनी के पुराने साथी अंबाती रायुडू ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। रायुडू की मानें तो चेन्नई के लोग अपनी टीम से ज्यादा धोनी को सपोर्ट करते हैं और ये नए खिलाड़ियों के लिए हानिकारक है।
एमएस धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कई मैच खेल चुके अंबाती रायुडू ने हैरान करने वाला बयान दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि कैसे माही के प्रति दीवानगी CSK को नुकसान पहुंचाती है, उन्होंने बताया कि इससे अन्य खिलाड़ियों पर कितना दबाव पड़ता है और कैसे पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द बनी हुई है।
धोनी के कारण CSK का नुकसान?
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी साल 2008 से इस टीम के साथ हैं। बीच में जब CSK पर दो सालों का प्रतिबंध लगा था तब धोनी पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेले थे। हालांकि, इसके बाद चेन्नई ने फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। कई खिलाड़ी आए, कई गए, लेकिन माही इस फ्रेंचाइजी के स्तंभ बने रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि धोनी के क्रेज ने फ्रैंचाइज़ को नुकसान पहुंचाया है और भविष्य में यह और भी नीचे गिर जाएगा।
Advertisement
अंबाती रायुडू ने कहा, ''यह काफी अजीब है और मुझे नहीं लगता कि यह वास्तव में खेल के लिए अच्छा है। यदि आप नए खिलाड़ी हैं तो यह काफी चुनौतीपूर्ण है। यह काफी जोरदार है। समर्थन अभूतपूर्व है। लेकिन, जैसे-जैसे आप खेलते हैं, आपको पता चलता है कि वे CSK के प्रशंसक होने से पहले एमएस धोनी के प्रशंसक हैं। यह काफी स्पष्ट है, और सही भी है, क्योंकि इसी तरह से टीम को वर्षों से स्थापित और निर्मित किया गया है।''
अंबाती रायुडू के बयान से खलबली
CSK के साथ 3 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले अंबाती रायुडू ने खुलकर अपनी बातों को समझाते हुए कहा कि उनका नाम थाला रखा जाना सही है और वे CSK में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, और अब यह एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जहां लोग CSK के लिए उनके द्वारा किए गए काम से बेहद प्रभावित और प्यार में हैं। यह पिछले कुछ सालों से हो रहा है और पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने इसे महसूस किया है। आप जानते हैं, अगर खुलकर सामने आकर इसके बारे में कुछ नहीं कहा जाता है, लेकिन अंदर ही अंदर, कई लोगों को लगता था कि भीड़ उन्हें पसंद नहीं करती है।
Advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि हम भी माही से प्यार करते हैं, वो भी धोनी से बेहद प्यार करते हैं। हम उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन जब एक युवा बल्लेबाज बैटिंग के लिए जाता है और स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें आउट होने के लिए चिल्लाए ताकि धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे तो हैरानी होती है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 18:53 IST