अपडेटेड 3 December 2025 at 23:20 IST

विराट के बैक-टू-बैक शतक पर कई दिग्गजों ने दी बधाई, वीरेंद्र सहवाग बोले- 'हम लोग शतक गिन रहे और वो...'

Virat Kohli: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 53वां शतक लगाया। पहले मैच में भी उन्होंने शानदार 135 रनों की पारी खेली थी। 2 लगातार शतक लगाने पर कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में विराट को बधाई दी है।

Follow : Google News Icon  
cricketers congratulate virat kohli is back to back centuries virender sehwag to kaif
विराट के बैक-टू-बैक शतक पर कई दिग्गजों ने दी बधाई | Image: X

Virat Kohli: मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में किसी को 'रन की मशीन' के नाम से जाना जाता है, तो उस महान खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे में उन्होंने शानदार 135 रनों की पारी खेली थी। रांची के बाद अब रायपुर में भी विराट कोहली ने 102 रनों की पारी खेलकर यह साबित कर दिया वो सच में 'रन मशीन' है। 

2 मैचों में लगातार दो शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान कार्य नहीं होता है, लेकिन विराट को देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए बहुत ही आसान है। रायपुर में 93 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। वीरेंद्र सहवाग की बधाई सबसे अलग है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया है।

मोहम्मद कैफ ने दी विराट को बधाई

विराट कोहली के लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "विराट कोहली के बिना क्रिकेट जगत कुछ ही नहीं है। वो पूरा विंटेज है।"

वीरेंद्र सहवाग से अपने अंदाज में दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने विराट को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया " विराट कोहली को 100 का नशा ही अलग है। हम लोग शतक गिन रहे हैं, वो बस दिनचर्या का काम समझकर दे देता है। किंग के लिए बैक-टू-बैक 100। 53वां वनडे शतक, विराट है तो मुमकिन है।" उन्होंने ऋतुराज के लिए लिखा "गायकवाड़ का शानदार शतक और साथ ही बल्लेबाजी भी शानदार दिख रही है।"

Advertisement

'क्या खूबसूरत दिन है क्रिकेट के लिए'- सुरेश रैना

विराट कोहली के बैक-टू-बैक शतक पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा "भारतीय क्रिकेट के लिए क्या ही शानदार दिन है। दो चैंपियनों का लगातार शानदार प्रदर्शन! एक ख़ास पहला वनडे शतक (ऋतुराज गायकवाड़ के लिए) और एक मास्टर क्लास विराट कोहली। दोनों की शानदार पारियां, देखने में बहुत मजा आया।"

ये भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली और रितुराज गायकवाड़ का शतक बेकार, 358 रन बनाकर भी रोचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार गई टीम इंडिया
 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 23:20 IST