Advertisement

अपडेटेड 16 June 2025 at 23:38 IST

स्टार क्रिकेटर नीतीश राणा के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी साची मारवाह ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म

Cricketer Nitish Rana: भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह ने अपने जीवन में नई खुशखबरी का स्वागत किया है। दोनों ने एक संयुक्त सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बताया कि साची ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया है। इस खूबसूरत घोषणा के साथ उन्होंने नवजात बच्चों के नन्हे हाथों की तस्वीर भी साझा की, जो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रही है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
nitish-rana-with-sanchi-become-parant-twin-baby-boy
टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी साची मारवाह ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म | Image: Instagram and Facebook

भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह के घर खुशियों की दस्तक हुई है। कपल के घर दो जुड़वां बेटों का जन्म हुआ है। इस खास पल की जानकारी खुद नीतीश राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,'हमारे जीवन की नई शुरुआत, दो छोटे सितारे हमारे आकाश में।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो नन्हे बच्चों की झलक भी साझा की, जिसे फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने खूब पसंद किया। इस सीज़न नीतीश राणा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नज़र आए।

नीतीश राणा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें दो T20 और एक वनडे शामिल है। भले ही उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अभी सीमित रहा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। अब दो जुड़वां बेटों के जन्म के साथ नीतीश और साची की जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है, जिसे वे बेहद उत्साह और प्यार के साथ जीने के लिए तैयार हैं। फैंस और साथी खिलाड़ियों की ओर से उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं, और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है।

ऋषभ पंत की बहन समेत इन लोगों ने दी बधाइयां

जुड़वां बेटों के जन्म के बाद क्रिकेटर नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह को सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत के कई साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ऋषभ पंत की बहन समेत कई लोगों ने निजी तौर पर और सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें बधाई दी। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर, पीयूष चावला, राहुल तेवतिया और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी इस खास मौके पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। नीतीश राणा और साची मारवाह ने एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर यह खुशखबरी दी थी, जिसके बाद क्रिकेट बिरादरी ने उन्हें ढेरों प्यार और आशीर्वाद दिया।

अब तक ऐसा रहा है नीतीश राणा का क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 1 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले। इस संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने वनडे में 7 रन और दो टी20 पारियों में कुल 15 रन बनाए। इसके बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में नीतीश का प्रदर्शन कहीं अधिक स्थायी और उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने अब तक नीतीश ने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 2954 रन बनाए और और 78 लिस्ट ए मुकाबलों में 2281 रन बनाए हैं। आईपीएल में नीतीश राणा ने अब तक तीन अलग-अलग टीमों के लिए कुल 118 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ की थी और दो सीजन वहां खेलने के बाद, वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ गए। केकेआर के साथ उन्होंने लगातार सात सीजन बिताए और टीम के अहम बल्लेबाज बने रहे। 2025 आईपीएल सीजन से पहले केकेआर द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें खरीदा। राजस्थान के लिए खेले 11 मैचों में नीतीश ने 217 रन बनाए।

यह भी पढ़ेंः स्टार खिलाड़ियों का करियर 'गटर' में बहा दिया गया, योगराज का बड़ा आरोप

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 18:57 IST