अपडेटेड 26 May 2024 at 07:00 IST
कोई सड़क पर आ जाएगा... पहले ये पोस्ट फिर हार्दिक से तलाक की अफवाह पर नताशा का हैरान करने वाला जवाब
नताशा स्टानकोविच ने अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पंड्या से तलाक लेने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसी अफवाह है कि स्टार ऑलराउंडर अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविच को तलाक देने वाले हैं। शनिवार को नताशा को बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के कथित बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक के साथ देखा गया, इसके बाद इस अफवाह में और आग लग गई और अब ये तेजी से फैल रही है।
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टानकोविच ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट किया था जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'कोई सड़क पर आने वाला है।'' उनके इस पोस्ट के बाद ये अफवाह और तेज हो गई कि हार्दिक और नताशा के बीच सबकुछ ठीक नहीं और लगता है दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई कि अगर तलाक होता है तो हार्दिक पांड्या की संपत्ति का 70 प्रतिशत हिस्से का मालकिन नताशा होंगी।
अफवाह पर नताशा का ये जवाब
नताशा स्टानकोविच ने अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक लेने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। जब वो एक्ट्रेस दिशा पटानी के कथित बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक के साथ स्पॉट हुईं तो मीडिया ने उनसे ये सवाल किया। नतासा ने पैपराजी के लिए पोज दिया लेकिन जब उन्होंने उनसे तलाक की अफवाहों पर टिप्पणी करने के लिए कहा, तो वो मुस्कुराई और "धन्यवाद" कहकर चली गईं। यह पहली बार है जब नताशा ने तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।
कब हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी?
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नताशा स्टानकोविच और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के अलग होने की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों ने मई 2020 में कोरोनोवायरस-प्रेरित लॉकडाउन के बीच शादी के बंधन में बंध गए। दोनों अगस्त्य पांड्या नाम के एक 3 वर्षीय लड़के के माता-पिता भी हैं। उनके अलग होने की अफवाहें तब ऑनलाइन सामने आईं जब नेटिज़न्स ने देखा कि मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' उपनाम हटा दिया है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि 4 मार्च को जब नताशा का जन्मदिन था तब हार्दिक ने अपनी पत्नी के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा है और दोनों इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें डिलीट भी कर चुके हैं। नताशा आईपीएल 2024 के दौरान एक भी मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंची, वो भी उस समय जब उनके पति को उनकी जरूरत थी क्योंकि टीम का प्रदर्शन खराब था और उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या संग तलाक के सवाल पर चिढ़ी नताशा, दिया ये जवाब; अनजान शख्स के साथ हुईं स्पॉट
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 07:00 IST