अपडेटेड 24 February 2024 at 16:03 IST
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर चमके यशस्वी जायसवाल, नाम की एक और शानदार उपलब्धि
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत मुश्किल स्थिति में है। भारत ने पहली पारी में 200 से भी कम स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन यशस्वी एक बार फिर चमके हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yashasvi Jaiswal another achievement in test series against England: इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बार फिर चमके हैं। 22 साल के जायसवाल ने सीरीज में एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम की है।
धोनी (Dhoni) के शहर रांची (Ranchi) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच (4th Test) में भारत (India) मुश्किल स्थिति में है। पहली पारी में भारत ने 177 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं और वो इंग्लैंड से 176 रन पीछे है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जल्दी आउट होने के बाद युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी भी हुई, लेकिन 86 के स्कोर पर शुभमन आउट हो गए और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा, लेकिन यशस्वी डटे रहे। यशस्वी (Yashasvi) ने मुसीबत में न केवल एक छोर संभाला, बल्कि अर्धशतक भी लगाया और इसी के साथ उन्होंने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की।
जायसवाल ने पार किया 600 रन का आंकड़ा
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इस सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए लिए हैं। जायसवाल ने 4 मैच और 5 पारियों में 103 के जबरदस्त औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। वो एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज बने हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली कर चुके हैं। वहीं 2010 के बाद से किसी टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली 3 बार ये ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि जायसवाल अब तक इस सीरीज के हाइएस्ट रन स्कोरर भी हैं।
Advertisement
दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी ने लगातार दो दोहरे शतक जड़े थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 16:03 IST