अपडेटेड 10 February 2024 at 23:55 IST
3 मैच...18 विकेट, फिर भी इंग्लैंड सीरीज में मौका नहीं; अब उमेश यादव ने यूं दिया सिलेक्टर्स को जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में सिलेक्शन न होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव का दर्द छलका है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Umesh Yadav disappointed after not Select in team India give strong Message: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England Test Series) खेल रही है। 5 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है, क्योंकि भारत (India) ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) को करारी शिकस्त दी है।
दूसरे टेस्ट में शानदार खेल के बाद अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। तीसरे टेस्ट मैच समेत आखिरी दो मैचों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। लगभग पिछले मैच वाली टीम ही चुनी गई है। सिर्फ एक नए खिलाड़ी आकाश दीप को चुना गया है और श्रेयस अय्यर बाहर हुए हैं। बाकी खिलाड़ी वहीं हैं, हालांकि टीम सिलेक्शन को लेकर काफी बातें हो रही हैं, जिसकी वजह रणजी ट्रॉफी है, जहां कई खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें नहीं चुना गया है। इनमें एक नाम अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का है, जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
उमेश ने पिछले साल नहीं खेला इंटरनेशनल मैच
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई 5 मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं ने शनिवार, 10 फरवरी को टीम का ऐलान किया, जिसमें घरेलू क्रिकेट में जमकर विकेट चटकाने वाले इस अनुभवी गेंदबाज को अपनी वापसी की उम्मीद थी। टीम में जगह ना मिलने के बाद उमेश का दर्द छलका है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सिलेक्टर्स को जवाब दिया।
Advertisement
किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती
टीम इंडियमा में सिलेक्शन न होने के बाद उमेश यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ ऐसा लिखा जिसे उनके चयन ना होने से जोड़कर देखा जा रहा है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने दोपहर में इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई तीन मैचों की टीम के बाद अपनी स्टोरी लगाई थी, जिसमें उन्होंने लिखा-
Advertisement
किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। हैदराबाद में खेला गया पहला मैच मेहमान टीम ने जीता था तो भारत ने विशाखापटनम टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए शानदार कमबैक किया और सीरीज में बराबरी की। सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार, 10 फरवरी को किया गया। इस टीम में पहली बार तेज गेंदबाद आकाश दीप को जगह मिली, लेकिन अनुभवी उमेश यादव को चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया।
रणजी में अब तक उमेश का जबरदस्त प्रदर्शन
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेलने उतरे उमेश यादव ने विदर्भ के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इस वक्त वो अपनी टीम की तरफ से चौथा मुकाबले खेल रहे हैं और उनके नाम कुल 19 विकेट हो चुके हैं। पिछले 3 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 18 विकेट लिए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 23:55 IST