अपडेटेड 31 January 2024 at 16:31 IST
U19 WC में तहलका मचा रहे Musheer Khan ने बचपन में बहुत कांच तोड़े, पर मार इसलिए पड़ी
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे 2024 U19 WC में भारत के Musheer Khan ने गदर मचाया हुआ है। टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले Musheer के बचपन की कुछ बातें सामने आईं हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Musheer Khan Share His Childhood Memories: भारत (India) में क्रिकेट (Cricket) के क्षेत्र में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है। नेशनल हो या इंटनरेशनल, हर लेवल पर भारतीय क्रिकेटर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। वर्तमान में अगर किसी खिलाड़ी की बात करें तो वो युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) हैं, जो 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर ने दो शतक जड़ डाले हैं और देश के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। 18 साल के मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं। वहीं सरफराज, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। मुशीर ने 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले सुपर 6 राउंड के मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपने भाई को शानदार तोहफा दिया।
कैसा रहा मुशीर का बचपन
मुशीर के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर जगह उनके चर्चे हो रहे हैं। सरफराज खान का छोटा भाई होने के नाते वो और ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच मुशीर का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के किस्से शेयर किए थे। मुशीर ने बताया था-
Advertisement
मुझे बचपन में शीशा तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि खराब शॉट खेलने के लिए डांट पड़ी है, मार भी पड़ी है। घर पर वो अब्बू हैं, लेकिन मैदान पर हम उन्हें कोच ही कहते हैं।
बता दें कि सरफराज और मुशीर का इस वक्त सुनहरा वक्त चल रहा है। मुशीर जहां अंडर-19 वर्ल्ड कप में गदर मचा रहे हैं तो वहीं सरफराज को शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम से बुलावा आया है और वो अपने इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 16:31 IST