अपडेटेड 26 January 2024 at 18:59 IST
क्रिकेट की पिच पर जिमनास्टिक नहीं देखा होगा, इस खिलाड़ी के करतब देख दबा लेंगे दांतों तले उंगली
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी जिमनास्ट जैसे करतब दिखाने लगा, जिसने सबको हैरान कर दिया। ा
- खेल समाचार
- 2 min read

Gymanast Style Celebration in Cricket Match: T20 वर्ल्ड कप और IPL से पहले क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी टेस्ट क्रिकेट में बिजी है। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज से मुकाबला हो रहा है, जिसमें एक बेहद रोमांचक चीज देखने को मिली है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच ब्रिस्बेन में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 26 जनवरी, शुक्रवार को मैच का दूसरे दिन का खेल खेला गया और इस दिन मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों को अनोखी चीज देखने को मिली। आपने क्रिकेट के मैदान पर उड़ते हुए छक्के देखे होंगे, उड़ते हुए फील्डर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने एक खिलाड़ी को जिमनास्टिक करते हुए देखा है। इस मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
वेस्टइंडीड के गेंदबाज ने दिखाया करतब
दरअसल इस मैच में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज केविन सिंक्लेयर ने अपना डेब्यू विकेट लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया। इस विकेट के साथ केविन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। केविन इतने ज्यादा खुश नजर आए कि विकेट लेने के बाद जिमनास्ट जैसे करतब दिखाने लगे। केविन का ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
गजब की फिल्डिंग को लेकर भी सुर्खियों में केविन
बता दें कि इससे पहले केविन ने इसी मैच में स्लिप पर शानदार कैच पकड़ा था। इस गजब का कैच पकड़ने को लेकर वो पहले से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। अल्जारी जोसेफ के ओवर में केविन ने स्लिप पर मार्नस लाबुशेन का उड़ते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा था, जिससे लाबुशेन की पारी महज 3 रन पर ही खत्म हो गई थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल तक 9 विकेट पर 289 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। वहीं वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 13 रन बना लिए हैं और 35 रन की लीड ले ली है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग के आरोप और BPL से बैन होने की खबरों पर Shoaib Malik ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 January 2024 at 18:59 IST