अपडेटेड 30 January 2024 at 19:07 IST
Team India में सिलेक्शन के बाद सरफराज खान का जोश हाई, सूरज चढ़ने से पहले मैदान पर पहुंचे
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए सरफराज खान काफी मेहनत कर रहे हैं। उनका जोश इतना हाई है क वो सुबह-सुबह ही मैदान पर पहुंच गए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sarfaraz Khan Over Excited After Select for Indian Cricket Team: देश के लिए हर खिलाड़ी का सपना होता है। खासतौर पर बात जब क्रिकेट की आती है तो हर प्लेयर चाहता है कि वो देश का प्रतिनिधित्व करे और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। युवा भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर सरफराज खान का यही सपना अब पूरा होने जा रहा है। सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बुलावा आया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद सरफराज काफी खुश हैं। उनका जोश हाई है। भारत की तरफ से खेलने से पहले वो किस तरह जमकर मेहनत कर रहे हैं, इसका उदाहरण उन्होंने पेश किया।
सूरज चढ़ने से पहले मैदान पर पहुंच गए सरफराज
26 साल के सरफराज खान लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। अब उन्हें मेहनत का फल मिला है और टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार चुने जाने के बाद सरफराज खान मन लगाकर अभ्यास में जुट गए हैं। सोमवार के दिन उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया, जिसके बाद वो इतने जोश में दिखे कि मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे ही वो अभ्यास के लिए मैदान में पहुंच गए।
Advertisement
सरफराज खान ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने मुंबई के क्रॉस मैदान की तस्वीर शेयर की और इस पर सुबह 6 बजकर 37 मिनट का समय भी डाला है।
चोट की वजह से BCCI ने लिया फैसला
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद दो अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं विराट कोहली पहले से ही दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हैं। ऐसे में BCCI ने दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। BCCI ने सोमवार को इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने की घोषणा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां सरफराज खान बटोर रहे हैं, जो अपने प्रदर्शन के दम पर आखिरकार टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 19:07 IST