अपडेटेड 30 January 2024 at 18:29 IST

कौन है सरफराज खान? जिसकी टीम इंडिया में एंट्री पर विदेश में भी सुनाई दी गूंज

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ी सरफराज खान को भी चुना गया है। उनके टीम इंडिया में चयन पर विदेशी खिलाड़ी भी खुश हैं।

Follow : Google News Icon  
Sarfaraz Khan Maiden Call ups for Team India
सरफराज खान की भारतीय टीम में एंट्री पर विदेशी क्रिकेटर्स भी खुश | Image: ANI/AP

Sarfaraz Khan maiden call up for indian cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में बिजी है। अच्छे प्रदर्शन के बाद आखिरी मौके पर पिछड़ने के चलते टीम इंडिया (Team India) को हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच गंवाना पड़ा है, हालांकि टीम अब आगे की ओर देख रही है और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है। इससे पहले टीम में बड़े फेरबदल हुए हैं।

टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली तो पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर है ही, लेकिन अब रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम में तीन खिलाड़ियों सरफराज खान (Sarfaraz Khan), सौरब कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है, लेकिन जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो सरफराज खान हैं। 26 साल के इस युवा खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री की विदेश में भी गूंज है। आखिर सरफराज कौन हैं, जिन्हें भारतीय टीम में सिलेक्ट होने पर विदेशी क्रिकेटर्स से भी बधाई मिल रही है, आइए बताते हैं।

मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज हैं सरफराज 

26 वर्षीय सरफराज खान, मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में मुंबई, जबकि IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। सरफराज पिछले कुछ सालों से घरेलू सर्किट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने नियमित रूप से भारतीय टीम, खासकर टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वो रणजी ट्रॉफी 2022 सीजन में 982 रनों के साथ शीर्ष रन स्कोरर रहे थे। इतना ही नहीं 2019-20 सीजन में भी उन्होंने 928 रन बनाए थे। सरफराज के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें लगातार भारतीय टीम में जगह देने की बातें की जा रहीं थी और अब सरफराज को उनकी मेहनत का फल मिल गया है।

Advertisement

विदेशी क्रिकेटर्स ने भी दी बधाई 

बता दें कि टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर सरफराज को विदेशी क्रिकेटर्स ने भी बधाई दी है। IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में सरफराज के पुराने साथी और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने सरफराज को बधाई दी है।

Advertisement
क्रिस गेल ने सरफराज को दी बधाई

वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने भी सरफराज को शुभकामनाएं दी हैं। इमाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए सरफराज के लिए खुशी जाहिर की है।

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी सरफराज को बधाई दी है।


 

बता दें कि सरफराज खान 2014 और 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वो एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिसका नमूना उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज से ठीक पहले दिखाया था। सरफराज ने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक बनाया था। उन्होंने 160 गेंदों पर 161 रन बनाए थे, जिसमें 18 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस पर भारत ए को पारी और 16 रन से मिली जीत में सरफराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में भी सरफराज से इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें- 'जिंदगी में कोशिश करते रहें', रिकवरी मोड में क्रिकेट फैंस को कुछ यूं मोटिवेट कर रहे Pant


 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 January 2024 at 17:12 IST