अपडेटेड 10 March 2024 at 17:48 IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन रहा भारत का बेस्ट फील्डर? किसे मिला मेडल; यहां जानें जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बेस्ट फील्डर के नाम की घोषणा की गई है। खिलाड़ी को हमेशा की तरह मेडल दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricket Team Fielding Coach T Dilip Announced Best Fielder
भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बेस्ट भारतीय फील्डर का नाम घोषित करते हुए | Image: X@BCCI

Indian Cricket Team Best Fielder in England Test Series: इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारत (India) हर मोर्चे पर अंग्रेजों से आगे रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई ही है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) की फील्डिंग (Fielding) भी जबरदस्त रही है। 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बेशक इस सीरीज में युवा टीम उतरी, लेकिन खिलाड़ियों ने भारत के वर्ल्ड क्लास फील्डिंग स्टैंडर्ड को बरकरार रखा। युवा खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग की। अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर भारत की तरफ से सीरीज में बेस्ट फील्डर कौन रहा? आइए आपको इसका जवाब बताते हैं।

टीम मैनेजमेंट ने किया बेस्ट फील्डर का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला (Dharamshala) में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से सीरीज के बेस्ट फील्डर (Best Fielder) का ऐलान किया गया। हमेशा की तरह भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) ने अपने अंदाज में बेस्ट फील्डर को चुना। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। 

Advertisement

तीन खिलाड़ियों को मिला मेडल

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने धर्मशाला टेस्ट के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर के नाम की घोषणा की। उन्होंने हमेशा की तरह मोटिवेशनल स्पीच के साथ शुरुआत की और सभी खिलाड़ियों के प्रयास की सराहना की, हालांकि इस बार उन्होंने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर चुना। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को संयुक्त रूप से मेडल दिया गया, जबकि कुलदीप यादव को अलग से मेडल दिया गया। टी दिलीप ने तीनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने श्रेयस अय्यर का भी जिक्र किया और कहा कि पहले मैच में श्रेयस ने फील्डिंग में अच्छा योगदान दिया।

Advertisement

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से रौंदा है। भारत के लिए युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी फाइनल में ‘लॉर्ड ठाकुर’ बने मुंबई के 'संकटमोचक', यूं बचाई डूबती हुई नाव

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 17:46 IST