अपडेटेड 19 February 2024 at 17:43 IST
रोहित की युवा ब्रिगेड की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, युवाओं को क्रेडिट देते हुए कप्तान ने कही बड़ी बात
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। रोहित ने इस जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया है।
- खेल समाचार
- 4 min read

Rohit Sharma Give Credit to youth for historic win over England in Rajkot Test: भारत (India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच (3rd Test Match) जीत लिया है और 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की मजबूत बढ़त ले ली है।
राजकोट (Rajkot) में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत की जीत में युवाओं का काफी अहम योगदान रहा है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill), सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने मैच में शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड पर इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय युवाओं को दिया है।
बता दें कि भारत ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया और इंग्लैंड को महज 122 रन पर समेटकर 434 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया और इसी के साथ सीरीज में 2-1 से लीड ले ली।
मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
Advertisement
रोहित ने भारत की जीत के बाद मीडिया से कहा-
निश्चित रूप से इस तरह मैच जीतना और खासतौर इस तरह की युवा टीम के साथ जीतना बहुत ही अच्छा अहसास है। हमने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का डेब्यू कराया और अंतिम प्लेइंग-11 में भी खिलाड़ियों ने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। इनमें से कई खिलाड़ी क्रीज पर मिलने वाले अनुभव से सीख रहे हैं। हमें हैदराबाद और विशाखापटनम में भी काफी कुछ सीखने को मिला।
रोहित ने कहा कि भारत को सीनियर खिलाड़ियों की चोटों से पैदा हुईं परिस्थितियों को देखते हुए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा-
Advertisement
हम जानते थे कि हमारे लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होगा। हमें काफी मेहनत करनी होगी, खासतौर पर जब हमारे मेन खिलाड़ी हमारे साथ नहीं हैं। काफी श्रेय इन युवा खिलाड़ियों को जाता है, जिन्होंने आते ही शानदार जज्बा दिखाया। ऐसा लगता है कि जैसे ये टीम में खेलते हैं और वो टीम में ही बने रहना भी चाहते हैं।
चौथे दिन मैच खत्म होने से हैरान रोहित
भारतीय कप्तान ने कहा कि वो चौथे दिन इतनी जल्दी मैच खत्म होने से भी हैरान थे। रोहित ने कहा-
मुझे लगा कि मैच पांचवें दिन तक खिंचेगा। हमारे पास आज केवल 40 ओवर गेंदबाजी के लिए थे। हमने सोचा था कि उन्हें आउट करने के लिए 130 ओवर काफी होंगे, इसलिए मैं हैरान था। हम रन के बजाय उन्हें आउट करने के लिए ओवरों की संख्या देख रहे थे। यही फैसला किया गया था। किसी भी तरह से मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच आज शाम तक ही खत्म हो जाएगा।
'अश्विन का जाना मुश्किल भरा था'
रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन का दूसरे दिन के खेल के बाद बाहर जाना मुश्किल भरा था, लेकिन रोहित ने अश्विन के चौथे दिन टीम से जुड़ने की दाद दी, जिन्हें अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण राजकोट से जाना पड़ा था। रोहित ने कहा-
जब आप अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज के बिना होते तो और वो भी टेस्ट के बीच में तो ये आसान नहीं होता, लेकिन परिवार सबसे पहले आता है। जब हमने खबर सुनी तो हमारे दिमाग में यही था कि उन्हें वही करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है। वो परिवार के साथ होना चाहते थे जो बिल्कुल सही चीज थी और अश्विन का वापस आना और टीम से जुड़ना भी अच्छा है। इससे उनका जज्बा दिखता है कि वो किस तरह के व्यक्ति हैं।
यशस्वी से रोहित को उम्मीदें
बता दें कि तीसरे टेस्ट के हीरो और दोहरे शतकधारी यशस्वी जायसवाल से रोहित शर्मा को काफी उम्मीदें हैं। रोहित चाहते हैं कि यशस्वी जायसवाल इसी आक्रामक फॉर्म को जारी रखे। रोहित ने कहा कि वो अभी जायसवाल के बारे में कुछ भी नहीं कहेंगे, क्योंकि हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है। उन्हें खेलने दीजिए। वो अच्छा खेल रहे हैं और ये हमारे लिए अच्छा है। वो अच्छी फॉर्म में हैं। वो इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहेंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 21:46 IST