Published 17:56 IST, September 20th 2024
Cricket News: लगातार तीसरी बार काउंटी चैंपियन बना सरे
Cricket News: सरे अपने करीबी प्रतिद्वंदी समरसेट की हार के बाद इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में लगातार तीसरा खिताब जीतने में सफल रहा।
Cricket News: सरे अपने करीबी प्रतिद्वंदी समरसेट की हार के बाद इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में लगातार तीसरा खिताब जीतने में सफल रहा। यह 1968 के बाद पहला अवसर है जब किसी टीम ने लगातार तीसरी बार काउंटी चैंपियनशिप जीती।
समरसेट की टीम लंकाशर से 168 रन से हार गई थी जिससे सरे ने चैंपियनशिप के एक दौर पहले ही खिताब अपने नाम कर दिया। वह 23वीं बार काउंटी चैंपियन बना है जो यार्कशर के रिकॉर्ड 33 खिताब से 10 कम है।
इससे पहले यार्कशर लगातार तीन काउंटी चैंपियनशिप जीतने वाली आखिरी टीम थी। उसने 1966 से लेकर 1968 तक यह कारनामा किया था। लंदन के ओवल में अपने घरेलू मैच खेलने वाले सरे ने गुरुवार को डरहम को 10 विकेट से हराया था। सरे की टीम में इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी ओली पोप, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ और डैन लॉरेंस तथा वेस्टइंडीज के केमर रोच शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Not Out थे विराट कोहली, कंफ्यूजन और शुभमन गिल की सलाह ले डूबी; सोशल मीडिया पर बवाल | Republic Bharat
Updated 17:56 IST, September 20th 2024