अपडेटेड 17 February 2024 at 22:06 IST
‘अगर वो थोड़ा…’, जो रूट के विकेट से हैरान Mohammad Siraj का बयान, शॉट सिलेक्शन पर उठाए सवाल
भारतीय तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के विकेट पर बयान देते हुए उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Mohammad Siraj raised questions on joe root's shot Selection: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बात से हैरान हैं कि तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को क्रीज पर काफी समय बिताने के इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 'रिवर्स रैंप' शॉट खेला और अपना विकेट गंवा दिया।E
रूट लगभग एक घंटे क्रीज पर बिता चुके थे और 18 रन पर खेल रहे थे। वो हालांकि टीम के दूसरे बल्लेबाजों की तरह तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए बुमराह के खिलाफ स्लिप से ऊपर से 'रिवर्स रैंप' शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन दूसरी स्लिप में यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।
टीम के लिए शतक जड़ने वाले बेन डकेट (153) के साथ उनकी साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड अपने टोटल स्कोर में 100 रन भी नहीं जोड़ सका। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी, जिससे भारत ने 126 रन की बढ़त हासिल की।
सिराज ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा-
Advertisement
बेन डकेट के साथ रूट की साझेदारी बढ़ रही थी, अगर वो थोड़ा और खेलते तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती, लेकिन अचानक उन्होंने उस तरह का शॉट खेला जो वो नहीं खेलते हैं। ये हालांकि हमारे लिए फायदेमंद रहा। इसके बाद बेन स्टोक्स और बेन फॉक्स के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन स्टोक्स ने आक्रामक शॉट खेला और हम मैच में वापसी करने में सफल रहे।
सिराज ने की जायसवाल की तारीफ
Advertisement
मैच में अब तक 4 विकेट चटकाने वाले सिराज ने भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले जायसवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा-
जायसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। वो पीछे नहीं देख रहे हैं। टीम की ओर से जायसवाल के लिए यही संदेश है कि जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, वैसा ही जारी रखें। हम मैच को जितना संभव हो उतना आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं, ताकि गेंदबाजों को भी तरोताजा होने का मौका मिले। हम लंबे स्पैल डाल रहे हैं और फील्डिंग कर रहे हैं। हम जितना तरोताजा रहेंगे, दूसरी पारी में उतना ज्यादा जोर लगा सकेंगे।
राजकोट की पिच से अब तक स्पिनर्स को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है, लेकिन सिराज ने भरोसा जताया कि वो प्रभाव छोड़ेंगे। सिराज ने कहा-
स्पिनर्र जाहिर तौर चौथी पारी में प्रभावी होंगे, क्योंकि गेंद टर्न ले रही है। सभी 6 गेंद टर्न नहीं ले रही हैं, लेकिन कुछ गेंद ज्यादा टर्न हो रही हैं। अगर आप धैर्य से गेंदबाजी करेंगे तो विकेट चटका सकते हैं।
अश्विन की गैरमौजूदगी पर सिराज
मोहम्मद सिराज ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में अन्य गेंदबाजों को लंबे समय तक गेंदबाजी करनी होगी। अश्विन परिवार में मेडकिल इमरजेंसी के कारण टेस्ट मैच से हटे हैं। सिराज ने कहा- सुबह जब हमें पता चला कि अश्विन भाई नहीं हैं, तो हम पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई। रोहित भाई ने हमसे कहा कि हमें लंबे स्पैल फेंकने होंगे और मुझे लंबे स्पैल फेंकना पसंद है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 22:06 IST