अपडेटेड 19 July 2025 at 07:25 IST

20 जुलाई भारत-पाकिस्तान के बीच होगा क्रिकेट मैच, बर्मिंघम के मैदान में दोनों टीम होंगी आमने-सामने, पहलगाम हमले पर पाक खिलाड़ियों ने की थी बदजुबानी

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ये मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 और लाइव स्ट्रीम फैनकोड ऐप पर होगी।

Follow : Google News Icon  
Cricket match will be held between India and Pakistan on 20th July  World Championship of Legends
20 जुलाई भारत-पाकिस्तान के बीच होगा क्रिकेट मैच | Image: X/WclLeague

WCL 2025 : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगीं। वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज 18 जुलाई से हो गया है। जिसमें कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है।

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में 20 जुलाई को रात 9 बजे भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी, लेकिन इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। सवाल ये कि जब दुश्मन देश से युद्ध जैसै हालात हों, सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए हों, फिर उसके साथ क्रिकेट खेलना कितना सही है? क्या क्रिकेट के मैदान में खेल और बॉर्डर पर दुश्मनी दोनों एक साथ चल सकती है? सवाल ये भी कि क्या ये मैच पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के जख्मों पर नमक तो नहीं छिड़क देगा?

बर्मिंघम में होगा मुकाबला

इंग्लैंड में हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टुर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के लिजेंड्स के बीच बर्मिंघम में मुकाबला होगा। दोनों टीमें एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जुलाई को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये पहला क्रिकेट मैच होगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान युवराज सिंह है, जबकि पाक टीम की कमान मोहम्मद हफीज के हाथ होगी।

पाक खिलाड़ियों ने की थी बदजुबानी

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जज्बात है और दोनों ही देश के लोगों को भारत-पाक के मुकाबले का इंतजार रहता है। लेकिन सवाल है कि पहलगाम हमले के दौरान जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के प्रति अपनी नफरत दिखाई थी, पहलगाम घटना के पीड़ितों का दर्द बांटने के बजाय आतंकियों को सपोर्ट करते नजर आए थे। क्या उनके साथ भारत के दिग्गजों का क्रिकेट मैच खेलना सही है? युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी जिन्हें देश ने इतना प्यार दिया, वो इस मैच में कप्तान होंगे।

Advertisement

ये तो जगजाहिर है कि पाकिस्तान आतंक को शह देता है, ऐसे में आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ होना कितना सही है? पीएम मोदी जब साफ कर चुके हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, तो फिर ये क्रिकेट क्यों?

ये भी पढ़ें: शिव की भक्ति में लीन दिखे हार्दिक पांड्या, बेटे अगस्त्य के साथ 'महादेव' भजन पर झूमे, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 07:25 IST