अपडेटेड 21 February 2024 at 17:10 IST
मुश्किल हुई केएल राहुल की वापसी की राह, चौथे टेस्ट से भी हुए बाहर; भारत के पास अब क्या है विकल्प?
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत की चिंता बढ़ गई है। दरअसल केएल राहुल चोट से पूरी तरह ठीक न हो पाने के कारण चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

KL Rahul has been officially ruled out of the fourth Test against England: तीसरे टेस्ट (3rd Test) में इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत के बाद अब टीम इंडिया (Team India) चौथे टेस्ट की तैयारी कर रही है। मैच में अब बस दो दिन बचे हैं। रांची में 23 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चौथा टेस्ट (4th Test) खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले भारत के लिए चिंता बढ़ गई है।
दरअसल टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी की राहुल मुश्किल हो गई है। राहुल (Rahul) चोट से पूरी तरह ठीक न हो पाने की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम के पास अब क्या विकल्प है। सवाल ये है।
BCCI ने दिया राहुल पर अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच से पहले केएल राहुल को लेकर अपडेट दिया है। BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है।
Advertisement
BCCI के मुताबिक केएल राहुल (KL Rahul) अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में वो चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इतना ही नहीं धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में राहुल की वापसी भी फिटनेस पर आधारित रहेगी। इसके अलावा BCCI ने टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से ब्रेक देने की बात कही है।
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) को क्वाड्रिसेप्स की चोट से विशाखापटनम और राजकोट में खेले दोनों मैचों से बाहर होना पड़ा था। इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में दोनों पारियों में क्रमश: 86 और 22 रन बनाए थे, लेकिन इसी मैच में वो चोटिल हो गए थे और दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले 12 फरवरी को BCCI ने कहा था कि राहुल 90% मैच फिटनेस तक पहुंच गए हैं और वो बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अच्छी रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन फिर वो तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इसी तरह चौथे टेस्ट से पहले भी उनकी वापसी की खबरें आईं, लेकिन अब वो चौथा मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
Advertisement
रजत पाटीदार को फिर मिलेगा मौका
केएल राहुल की गैरहाजिरी में टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार को एक और मौका दे सकता है, जो पिछले कुछ मैचों से खेल रहे हैं, लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए हैं। राहुल की वापसी होती तो पाटीदार का बाहर होना तय था, लेकिन अब जब राहुल बाहर हो गए हैं तो पाटीदार के पास एक शानदार मौका है कि वो खुद को साबित करें और अपनी जगह को जस्टिफाई करें। चूंकि धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भी राहुल की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी अपने साथ बरकरार रखा है।
वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जिन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, अब रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ बंगाल के लिए 50 रन पर 10 विकेट लेकर करियर का बेस्ट प्रदर्शन करने के बाद फिर से टीम में शामिल हो गए हैं। टीम में उनके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर आकाश दीप भी मौजूद हैं, जिनके बारे में खबरें हैं कि वो चौथे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं।
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 17:04 IST