अपडेटेड 21 February 2024 at 23:14 IST
22 मार्च को IPL का आगाज, किन टीमों के बीच और कहां होगा ओपनिंग मैच? जानें सब कुछ
IPL 2024 को लेकर फैंस काफी बेसब्र हैं। ये तो सामने आ गया है कि 22 मार्च को IPL का आगाज होगा, लेकिन ओपनिंग मैच किन टीमों के बीच होगा और कहां होगा? सवाल ये है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024 to kick off in Chennai on March 22: T20 क्रिकेट (T20 Cricket) के दीवाने लोग IPL का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL 2024 की शुरुआत की डेट तो सामने आ चुकी है, लेकिन ओपनिंग मैच कहां और किन टीमों के बीच होगी, चर्चा ये हो रही है।
IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने कल एक बयान में IPL 2024 के 22 मार्च को शुरू होने का संकेत दिया है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि IPL का शेड्यूल दो फेज में जारी किया जाएगा, क्योंकि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। IPL अध्यक्ष ने ये भी साफ किया कि चुनाव के बावजूद IPL का आयोजन देश में ही होगा, हालांकि उन्होंने ओपनिंग मैच के वेन्यू को लेकर कोई इशारा नहीं किया, लेकिन इस बीच इसकी जानकारी सामने आई है।
कहां होगा IPL 2024 का ओपनिंग मैच?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई में हो सकता है। IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ (CEO) कासी विश्वनाथन ने क्रिकबज को बताया कि IPL प्रबंधकों की ओर से ओपनिंग मैच से पहले एक उद्घाटन समारोह की योजना बनाई है। गत विजेता होने के कारण ओपनिंग सेरेमनी की मेजबानी करने का सौभाग्य चेन्नई को प्राप्त है।
Advertisement
ओपनिंग मैच का क्या है ट्रेंड?
परंपरागत रूप से IPL का ओपनिंग मैच पिछले सीजन के फाइनलिस्ट के बीच होता है, जिससे ये समझा जा सकता है कि IPL 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हो सकता है, हालांकि न तो IPL चेयरमैन धूमल और न ही CSK के CEO विश्वनाथन ने इस बात की पुष्टि की है कि 22 मार्च को IPL की इस सदियों पुरानी प्रथा का पालन होगा या नहीं। धूमल के मुताबिक इसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जबकि कासी विश्वनाथन ने अभी तक उनके प्रतिद्वंद्वी के बारे में न पता होने की बात कही है।
Advertisement
पहले 10-12 दिनों का शेड्यूल होगा जारी
बता दें कि IPL के चेयरमैन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था कि कुछ दिनों में IPL का 10-12 दिनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा और बाकी का शेड्यूल चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 26 मई को IPL 2024 का समापन हो सकता है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 23:14 IST