अपडेटेड 4 March 2024 at 15:47 IST

'इस तरह नहीं चलेगा पाकिस्तान क्रिकेट...' इंजमाम ने PCB पर जमकर निकाली भड़ास; हफीज का भी लिया बदला

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़ास निकाली है।

Follow : Google News Icon  
Former Chief Selector of Pakistan Inzmam Ul Haq and mohammad Hafeez
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने PCB पर भड़ास निकाली है | Image: PCB

Inzamam-Ul-Haq raised questions on PCB's decision to remove Hafeez: पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक मोहम्मद हफीज को हाल में खराब नतीजों के कारण टीम डायरेक्टर पद से हटाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर बरसे हैं।

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम ने इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना की है। इंजमाम ने साथ ही कहा कि जब अधिकारी ही टीम के प्रदर्शन के लिए कोई जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर रहे हैं तो प्रशासनिक भूमिका निभा रहे पूर्व खिलाड़ियों को निशाना बनाना ठीक नहीं है।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 0-3 और न्यूजीलैंड से T20 सीरीज में मिली 1-4 की हार के बाद पिछले महीने हफीज से नाता तोड़ लिया था। हफीज का कॉन्ट्रैक्ट शुरू में कम समय के लिए था, लेकिन खेल मंत्रालय की सिफारिश के बाद न्यूजीलैंड में T20 सीरीज के बाद इसे खत्म कर दिया गया।

इंजमाम ने PCB पर निकाली भड़ास

Advertisement

इंजमाम ने पाकिस्तान के एक टीवी शो पर कहा- 

क्या कोई मुझे मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक पद से हटाने और आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के बाद चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज को बरकरार रखने के पीछे का कारण समझा सकता है। 

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा-

Advertisement

क्या दोनों को एक ही समय नियुक्त नहीं किया गया था और दोनों को एक ही जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी तो फिर सिर्फ हफीज को ही जिम्मेदार क्यों ठहराया गया और वहाब रियाज को नहीं? 

बता दें कि पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंजमाम ने चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने PCB से खिलाड़ियों का सम्मान करने का अनुरोध किया था। 

इंजमाम ने कहा- 

इसमें कोई शक नहीं कि PCB के चेयरमैन का पद बहुत सम्मानजनक है तो क्या पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज भी बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों से इसी तरह का सम्मान पाने का हकदार नहीं हैं। 

इंजमाम ने साथ ही आरोप लगाया कि हितों के टकराव के आरोपों पर बोर्ड के साथ उनके विवाद पर पूर्व PCB चेयरमैन जEका अशरफ की ओर से सम्मान नहीं दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि अशरफ के रवैये से उन्हें काफी दुख हुआ था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट इस तरीके से नहीं चलाया जा सकता। अब समय आ गया है जब बोर्ड के अधिकारियों को भी अपने काम के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को फिर देगी गच्चा? सिक्योरिटी डेलिगेशन की हरी झंडी पर टिकी शाहीन की नजर

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 15:39 IST