अपडेटेड 19 January 2024 at 22:19 IST

Dhruv Jurel ने माता-पिता से कह दी बड़ी बात, Kohli-Rohit के फैन का जीत लेगी दिल

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए चुने गए ध्रुव जुरेल ने अपने माता-पिता से बातचीत के दौरान कोहली-रोहित को लेकर बड़ी बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Rohit Sharma and Dhruv Jurel
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा, साथ में ध्रुव जुरेल | Image: PTI/IPL

Dhruv Jurel on His Selection in Indian Test Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ T20 सीरीज में फतह हासिल की है। भारत ने 3-0 से अफगानियों का सूपड़ा साफ किया है और अब बारी अंग्रेजों को सबक सिखाने की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी चुना गया है। टीम इंडिया में चयन को लेकर ध्रुव के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ इस आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कस ली है। इस बीच ध्रुव ने फोन पर अपने माता-पिता से बात की और बड़ी बात बोल दी, जो कोहली (Kohli) और रोहित (Rohit) के फैंस का दिल जीत लेगी।

ध्रुव ने Kohli-Rohit को लेकर क्या कहा?

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी को टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसको लेकर शनिवार 20 जनवरी को टीम इंडिया हैदरबाद पहुंचेगी। मैच से पहले भारतीय टीम 4 दिन के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी और इससे पहले ध्रुव ने अपने माता-पिता से फोन पर बात की। उन्होंने वीडियो कॉल पर अपने मां-बाप से बात की। इस दौरान ध्रुव के माता-पिता ने उनसे एक सवाल पूछा, जिसका ध्रुव ने बेहद शानदार जवाब दिया।

दरअसल ध्रुव के माता-पिता ने अपने बेटे से पूछा कि वो किस भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं। तो इसके जवाब में ध्रुव ने कहा- 

Advertisement

वो रोहित भईया और विराट भईया वाली भारतीय टीम। 

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। अगर ध्रुव को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो उन्हें इन दोनों दिग्गजों के साथ खेलने का सौभाग्य मिलेगा, जो हर युवा का सपना है।

Eng टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान। 

ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan ने पाकिस्तान के नखरैल खिलाड़ी Rizwan के लिए मजे, कुछ यूं खोली पोल
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 22:19 IST