अपडेटेड 26 January 2024 at 16:38 IST
अंग्रेजों के खिलाफ Ravindra Jadeja ने क्यों चलाई 'तलवार'? वजह जान होगा गर्व
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंग्रेंजों के खिलाफ शानदार तलवारबाजी की है। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ये कारनामा किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ind vs Eng 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंग्रेजों के खिलाफ तलवार चलाई है। Jadeja की शानदार तलवारबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। जडेजा ने ऐसा क्यों किया? इसकी वजह जान आपको गर्व होगा।
दरअसल भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें जडेजा ने अब तक जबरदस्त खेल दिखाया है। जडेजा ने पहले गेंदबाजी में इंग्लिश टीम को पानी पिलाया और अब बल्लेबाजी में पसीने छुड़ाए हैं।
शानदार अर्धशतक जड़कर जडेजा ने की 'तलवारबाजी'
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने फिफ्टी जड़ने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया। जडेजा ने बल्ले के साथ तलवारबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
Advertisement
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के बैट से काफी समय बाद फिफ्टी निकली है। ये उनका ओवरऑल 20वां टेस्ट अर्धशतक है। खबर लिखे जाने तक वो 63 रन पर खेल रहे थे। जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 3 विकेट भी चटकाए थे।
अच्छी स्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम
Advertisement
केएल राहुल के साथ शानदार पार्टनरशिप कर और अर्धशतक जड़कर जडेजा ने टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। टीम इंडिया 350 का स्कोर पार कर चुकी है। भारतीय टीम 7 विकेट गंवा चुकी है, लेकिन जडेजा एक छोर पर टिके हुए हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है। बता दें कि जडेजा से पहले केएल राहुल ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 95.2 ओवर में 7 विकेट पर 374 रन बनाए।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 January 2024 at 16:38 IST