अपडेटेड 27 February 2024 at 18:04 IST
कौन सी कार देख रोहित शर्मा बोले- एक दिन मैं जरूर खरीदूंगा तो चौंककर बचपन के कोच ने दिया था ये जवाब
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मौजूदा टेस्ट सीरीज में धो दिया है। इस बीच रोहित के बचपन के कोच ने एक पुराना और मजेदार किस्सा सुनाया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma's childhood coach told interesting Story: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के बीच रोहित (Rohit) की एक मजेदार कहानी सामने आई है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड ने रोहित से जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने अलग और मजेदार अंदाज के लिए मशहूर रोहित ने बचपन में अपने कोच से एक वादा किया था, जो उन्होंने निभाया। रोहित ने इसके लिए करोड़ों रुपए भी खर्च कर दिए।
रोहित ने किया था महंगी कार खरीदने का वादा
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोहित के बारे में एक मजेदार किस्सा सुना रहे हैं। दरअसल रोहित ने एक बार अपने कोच से महंगी कार खरीदने का वादा किया था। रोहित की ये बात सुनकर उनके कोच दिनेश लाड चौंक गए थे।
Advertisement
गाड़ी खरीदने की बात पर कोच ने क्या कहा?
इस वीडियो में रोहित के दिनेश लाड ने बताया-
Advertisement
एक दिन हम ऐसे कहीं खड़े हुए थे तो वहीं मर्सिडिज गाड़ी खड़ी हुई थी। तब रोहित अंडर-19 मुंबई टीम के लिए सिलेक्ट हो गए थे। अचानक रोहित मुझे कहने लगा, सर मैं ये गाड़ी लूंगा। मैंने कहा ये मुमकिन है क्या। कुछ खेला नहीं और मर्सिडिज कार लेगा तू, लेकिन उसने बहुत कॉन्फिडेंस के साथ मुझे कहा कि मैं लेकर दिखाऊंगा। आज उसके पास बहुत सारी गाड़ियां हैं। उस वक्त रोहित का कॉन्फिडेंस बहुत हाई था। रोहित को पता था कि वो किस मुकाम तक पहुंच सकते हैं।
बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा रोहित शर्मा को लग्जरी कारों के उनके शानदार कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है। उनके पास सबसे महंगी कारों का कलेक्शन है। मौजूदा समय में रोहित के पास जो गाड़ियां हैं, उनमें लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-बेंज GLS-क्लास, रेंज रोवर और कई महंगी कारें हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में एक शानदार रेंज रोवर लॉन्ग व्हीलबेस खरीदी है। इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपए है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 17:51 IST