अपडेटेड 26 January 2024 at 22:16 IST

भारत से फिर पिटेगा पाकिस्तान! क्रिकेट के महासंग्राम का क्यों बन रहा संयोग?

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले के समीकरण बन रहे हैं। दोनों टीमों के बीच इसी महीने महासंग्राम हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
India vs Pakistan Under 19 Cricket Teams
भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम | Image: ICC

India vs Pakistan in U19 World Cup 2024: क्रिकेट के दीवानों के लिए नया साल बहुत अच्छा चढ़ा है। पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 का रोमांच और अब भारत-इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज, फैंस जमकर क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन अब उन्हें एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच महासंग्राम होने की तैयारी हो रही है। 

क्रिकेट के इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये महामुकाबला साउथ अफ्रीका की धरती पर हो सकता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के मंच पर दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं। फिलहाल टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मुकाबले चल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में हैं। ऐसे में दोनों के बीच महामुकाबले के समीकरण कैसे बन रहे हैं। आइए बताते हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में हो सकता है महासंग्राम

बता दें कि साउथ अफ्रीका में 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। वनडे फॉर्मेट में आयोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले जारी हैं। इसके बाद 30 जनवरी से सुपर 6 राउंड शुरू हो जाएगा। इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा सकता है। भले ही ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान, दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं, लेकिन सुपर 6 में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले के समीकरण बनने लगे हैं।

Advertisement

कैसे बन रहे भारत-Pak मैच के समीकरण? 

बता दें कि उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में ग्रुप ए में है और अब तक उसने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। भारत ने अब तक नेपाल और आयरलैंड को हराया है। इसी के साथ भारत ग्रुप ए में फिलहाल टॉप पर है। वहीं पाकिस्तानी टीम भी अपने पहले दो मैच जीत कर पहले स्थान पर है। अभी दोनों टीमों को अपने आखिरी-आखिरी लीग मैच खेलने हैं। भारत को आखिरी मैच 28 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलना है तो वहीं पाकिस्तान को 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है। अब सवाल ये है कि कैसे भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। तो आपके बता दें कि भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच जीत लेता है तो वो ग्रुप ए में टॉप पर रहेगा। वहीं अगर पाकिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच हार जाता है तो वो ग्रुप डी में टॉप पर रहेगा। 30 जनवरी को सुपर सिक्स में ए1 और डी2 के बीच टक्कर होनी है। ऐसे में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं मिली जगह, मगर तोहफा ले गए Kuldeep Yadav

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 January 2024 at 22:16 IST