अपडेटेड 9 February 2024 at 20:36 IST
Rohit Sharma का अधूरा काम पूरा करेंगे उदय! कंगारुओं से लेंगे 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का इंतकाम
भारत के युवा क्रिकेटर उदय सहारन Rohit Sharma का अधूरा काम करने के लिए तैयार हैं। वो ऑस्ट्रेलिया से 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का इंतकाम भी लेने वाले हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

India Under 19 Captain Uday Saharan will complete Rohit Sharma's unfinished Work: 19 नवंबर 2023 का दिन, हर भारतीय क्रिकेट फैन (Indian Cricket Fan) को याद है। उस दिन करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी ये दिन कभी न भूल पाने वाला दिन है, क्योंकि उस दिन रोहित (Rohit) का वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने का सपना भी टूटा था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (2023 ODI World Cup Final) में भारत (India) को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत (India) का 12 साल के वर्ल्ड कप (World Cup) के सूखे को खत्म करने और रोहित (Rohit) का पहला विश्व कप खिताब (World Cup Tittle) जीतने का ख्वाब टूटा था। पूरे टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी (Rohit Captaincy) में भारत ने परचम लहराया। भारत ने लगातार 10 मुकाबले जीत कर खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी, लेकिन रोहित (Rohit) और उनकी टीम अपना काम पूरा नहीं कर पाई। रोहित के इसी अधूरा काम को पूरा करने का जिम्मा अब युवा भारतीय क्रिकेटर उदय सहारन (Uday Saharan) ने उठाया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया में 2024 U19 वर्ल्ड कप फाइनल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाने वाला है। ये खिताबी मुकाबला रविवार, 11 फरवरी को खेला जाएगा। भारत ने जहां मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को परास्त कर फाइनल में पहुंचा है।
Advertisement
उदय सहारन की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जिस तरह भारतीय सीनियर टीम ने सभी मुकाबले जीत कर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, उसी तरह भारत की इस युवा टीम ने भी बिना कोई मुकाबला गंवाएं 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा कर दी हैं। उस खिताबी मुकाबले में तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में उदय एंड ब्रिगेड कंगारुओं से 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का इंतकाम लेने की तैयारी में है। भारतीय फैंस को उदय और उनकी टीम से काफी उम्मीदें हैं, जिन पर वो खरा उतरना चाहेंगे।
U19 वर्ल्ड कप का नौंवा फाइनल खेलेगा भारत
Advertisement
बता दें कि भारत रविवार, 11 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप का नौंवा फाइनल खेलेगा। भारत अब तक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन रहा है। यहां तक कि पिछला 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप भी भारत ने जीता था। इतना ही नहीं ये भारत का लगातार पांचवां फाइनल है। इससे पता चलता है कि इस टूर्नामेंट में भारत का कितना दबदबा है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 19:51 IST