अपडेटेड 19 February 2024 at 20:27 IST
तैयार हो रहा जूनियर रैना! धमाकेदार शॉर्ट्स से उड़ाए होश; पिता सुरेश रैना को हुआ गर्व तो कह दी ये बात
भारतीय क्रिकेट में जूनियर रैना तैयार हो रहा है, जिसके धमाकेदार शॉर्ट्स ने सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Suresh Raina Playing Cricket on Nets with His Son Rio: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है, जो अगले महीने की 11 तारीख तक चलेगी और इसके बाद IPL का रोमांच शुरू होगा। इसको लेकर टीमों और खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) भी IPL को लेकर एक्टिव दिख रहे हैं। उनके प्रैक्टिस के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच धोनी (Dhoni) के पुराने साथी सुरेश रैना का भी एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है। रैना नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। रैना (Raina) ने तो भारत और IPL में खेलना बंद कर दिया, लेकिन अच्छी खबर ये है कि जूनियर रैना तैयार हो रहा है, जिसने अपने धमाकेदार शॉर्ट्स से पिता सुरेश रैना (Suresh Raina) समेत सबको चौंका दिया है।
रैना ने शेयर किया वीडियो
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे रियो के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रैना के बेटे के हाथ में बल्ला नजर आ रहा है और वो धमाकेदार शॉर्ट्स लगा रहा है।
Advertisement
रैना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-
नेट पर वापसी, आगामी लीग के लिए तैयारी कर रहा हूं। बल्ला पकड़ने का अहसास शानदार है और मेरे साथ मेरे सुपर सपोर्ट सिस्टम रियो का होना इसे और भी बेहतर बनाता है।
बता दें कि सुरेश रैना इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले संस्करण की तैयारी में जुटे हैं, जिसका आगाज 23 फरवरी से होगा। दिग्गजों के इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना के अलावा वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, हर्शल गिब्स, रजत भाटिया जैसे क्रिकेटर हिस्सा लेने वाले हैं। रैना IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। उन्हें CSK के लिए कई IPL खिताब जीते हैं। रैना ने आखिरी IPL मैच 2 अक्टूबर 2021 को खेला था। सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट, जबकि 2023 में IPL से संन्यास ले लिया था।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 20:27 IST