अपडेटेड 4 February 2024 at 19:03 IST

शुभमन गिल ने यूं ही नहीं जीता दिल...7 साल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय; खास क्लब में एंट्री

भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने एक बड़ा कारनामा करते हुए खास क्लब में एंट्री की है।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Shubman Gill
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल शतक जड़ने के बाद | Image: BCCI

Indian Cricketer Shubman Gill Milestone: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच (2nd Test Match) खेल रही है। पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे मैच में पूरी जान लगा रही है। खासतौर पर युवा खिलाड़ियों ने जोश दिखाया है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों को चारों खाने चित किया है। यशस्वी ने जहां मैच के दूसरे दिन शनिवार, 3 फरवरी को दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रचा तो वहीं शुभमन ने तीसरे दिन, 4 फरवरी को शतक लगाकर शानदार कीर्तिमान रचा। 

शुभमन ने शतक जड़कर रचा कीर्तिमान

24 साल के शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है। शुभमन ने इस शतक के साथ न केवल भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है। शुभमन के लिए ये शतक कई मायनों में खास है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद शुभमन के बल्ले से शतक निकला है। बता दें कि घरेलू सरजमीं पर किसी भारतीय द्वारा टेस्ट में नंबर 3 पर खेलते हुए ये शतक पूरे 7 साल बाद आया है। आखिरी बार 2017 में अनुभवी भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 3 पर खेलते हुए शतक लगाया था। इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज नंबर-3 पर शतक नहीं जड़ पाया था। 

Advertisement

शुभमन का टेस्ट करियर 

बता दें कि शुभमन के करियर का ये 22वां टेस्ट मुकाबला है और उन्हें अपना तीसरा शतक लगाया है, हालांकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका ये पहला शतक है। हैरानी की बात है कि जब से गिल ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग स्पॉट छोड़कर नंबर-3 पर खेलना शुरू किया है, तब से उनका बल्ला शांत है। मगर अब उन्होंने फॉर्म पकड़ी है और शानदार शतक जड़ा है। बता दें कि इस शतक के साथ शुभमन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। दरअसल वो 25 साल से कम उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

Advertisement

शुभमन के शतक से भारत मजबूत

शुभमन गिल ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 147 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली है, जिसकी बदौलत भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई है। इसी के साथ भारत ने 398 रन की लीड लेकर इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है। अब सारा दारोमदार गेंदबाजों पर है। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से टीम को काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद शुभमन के बल्ले से आया शतक, तो सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई; तारीफ में कही ये बात

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 19:03 IST