अपडेटेड 4 February 2024 at 17:42 IST
लंबे इंतजार के बाद शुभमन के बल्ले से आया शतक, तो सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई; तारीफ में कही ये बात
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल चमके हैं। शुभमन ने शानदार शतक जड़ा है, जिस पर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sachin Tendulkar Wishes to Shubman Gill on his test century: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच विशाखापटनम (Vishakhapatnam) में दूसरा टेस्ट मैच (2nd Test Match) जारी है। इस मैच में भारत के युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और इंग्लिश टीम को करारा झटका दिया है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के जबरदस्त दोहरे शतक के बाद टीम के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला है।
24 साल के शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है। शुभमन ने इस शतक के साथ न केवल भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है। शुभमन के लिए ये शतक कई मायनों में खास है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद शुभमन के बल्ले से शतक निकला है और जिन परिस्थितियों में शुभमन सेंचुरी जड़ी है, उससे ये और खास बन जाता है।
शुभमन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। हर कोई शुभमन-शुभमन कर रहा है। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी शुभमन को बधाई है।
शुभमन की तारीफ में सचिन ने क्या कहा?
Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए शुभमन को इस यादगार शतक की बधाई दी है। सचिन ने शुभमन की तारीफ में खास बात कही है। सचिन ने पोस्ट में लिखा-
शुभमन गिल की ये पारी स्किल से भरपूर थी। सही समय पर 100 रन बनाने पर बधाई।
शुभमन के शतक से मजबूत स्थिति में भारत
Advertisement
शुभमन गिल ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 147 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली है, जिसकी बदौलत भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई है।
इसी के साथ भारत ने 398 रन की लीड लेकर इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है। अब सारा दारोमदार गेंदबाजों पर है। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से टीम को काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 16:13 IST