अपडेटेड 19 February 2024 at 23:33 IST

'हमारा टीम संतुलन बेहतर हुआ है', WPL से पहले RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का बयान

WPL 2024 से पहले RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर संतुष्टि जताई है।

Follow : Google News Icon  
RCB Captain Smriti Mandhana ahead of WPL 2024
WPL 2024 से पहले RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का बयान | Image: PTI

RCB captain Smriti Mandhana's statement before WPL: IPL 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को महिला प्रीमियर लीग (WPL) का लुत्फ मिलने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ा बयान दिया है।

27 वर्षीय मंधाना ने कहा कि नए खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद उनकी टीम का संतुलन काफी बेहतर हुआ है और इससे उन्हें 23 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। 

बता दें कि RCB के लिए पहला WPL सीजन निराशाजनक रहा था। उसे अपने 8 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। पांच टीमों वाली प्रतियोगिता में RCB चौथे नंबर पर रही थी। दूसरे सीजन के मैच दिल्ली और बेंगलुरु में खेले जाएंगेl 

RCB ने लगभग ढाई करोड़ रुपए खर्च करके एकता बिष्ट (बाएं हाथ की स्पिनर), केट क्रॉस (तेज गेंदबाज), जॉर्जिया वेयरहैम (लेग स्पिनर), सब्बीनेनी मेघना (ऑलराउंडर), सिमरन बहादुर (तेज गेंदबाज), सोफी मोलिनेक्स (बाएं हाथ की स्पिनर) और शुभा सतीश (ऑलराउंडर) जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है।

Advertisement

मंधाना ने टूर्नामेंट से पहले कहा- 

मैं निश्चित तौर पर चाहूंगी कि हमारी टीम पहले सीजन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करे। जहां तक RCB की बात है तो हमने कुछ खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है। इससे निश्चित तौर पर हमारा संतुलन बेहतर हुआ है और हमें विश्वास है कि हम अपनी क्षमता पर खरा उतरेंगे। 

Advertisement

बता दें कि RCB अपने अभियान की शुरुआत 24 फरवरी को बेंगलुरु में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ करेगा। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले KKR से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, किसे मिली टीम में एंट्री?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 23:33 IST