अपडेटेड 12 February 2024 at 18:49 IST
'ये सब कुछ स्क्रिप्टेड...' पिता के सनसनीखेज इंटरव्यू पर रविंद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मीडिया में आए अपने पिता के सनसनीखेज इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया दी है। जडेजा ने इसे निराधार और झूठा बताया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ravindra Jadeja Reply on His Father Sensational Claims over Him: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। दरअसल उनके पिता की ओर से दिए गए सनसनीखेज इंटरव्यू के बाद काफी बातें हो रही हैं।
मामले के तूल पकड़ते देख जडेजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष रखा है। जडेजा (Jadeja) ने अपने पिता के सनसनीखेज दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात बोली है। जडेजा ने अपने पिता की ओर से इंटरव्यू में कही गईं सभी बातों को निराधार और झूठा बताया है।
यहां देखें जडेजा का बयान
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Advertisement
जडेजा ने अपने पिता के इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड करार देते हुए फैंस से इसे नजरअंदाज करने की अपील की है। जडेजा ने पोस्ट में लिखा-
मीडिया में आए इस इंटरव्यू में कही गईं सभी बातैं निराधार और झूठी हैं। इन बातों को मैं पूरी तरह नकारता हूं। मेरी पत्नी की छवि को धूमिल करने की जो कोशिश की गई है, वो सच में निंदनीय और अशोभनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है, जिसे मैं सार्वजनिक तौर पर न ही कहूं तो बेहतर है। आपका धन्यवाद।
जडेजा के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
बता दें कि रविंद्र जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं उन्होंने जडेजा से कोई रिश्ता न होने की बात कही है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह को कहा-
सच बताऊं तो मेरा रविंद्र या उसकी पत्नी रिवाबा से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वो हमें नहीं बुलाते। रविंद्र की शादी के 2-3 महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रविंद्र अलग रहता है। पता नहीं उसकी पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है. उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।
बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात से बीजेपी विधायक (BJP MLA) हैं और लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) सिर पर हैं। आगामी कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जडेजा ने दावा किया है कि उनकी पत्नी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 17:12 IST