अपडेटेड 16 February 2024 at 19:36 IST

अपील, विकेट और ड्रामा...आउट होने के 20 मिनट बाद बल्लेबाजी करने क्यों लौटे Rahane?

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक मजेदार वाक्या हुआ है। यहां Ajinkya Rahane आउट होने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने आ गए।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Ajinkya Rahane
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे | Image: PTI

Ajinkya Rahane returned to bat again after being given out: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर अक्सर अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलती हैं। कभी कोई फैन अचानक मैदान में घुस आता है तो कभी खिलाड़ियों के बीच ऐसा वाक्या होता है जो सबको हैरान कर देता है। ऐसा ही एक नजारा रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Trophy Match) में देखने को मिला है।

असम (Assam) और मुंबई (Mumbai) के बीच चल रहे रणजी मैच (Ranji Match) में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पहले आउट (Out) दे दिया गया, लेकिन वो कुछ ही देर फिर बल्लेबाजी करने आ गए। दरअसल मैच में काफी ड्रामा देखने को मिला। ये बड़ा मजेदार किस्सा है, जो आपको भी जाननी चाहिए। 

आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने क्यों आए रहाणे?

रहाणे (Rahane) आउट होने के बाद मैच में फिर से बल्लेबाजी करने क्यों आए? इसके पीछे काफी मजेदार कहानी है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। दरअसल असम और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया, हालांकि थोड़ी देर बाद असम की टीम ने अपील को वापस ले लिया और रहाणे फिर से बल्लेबाजी करने आए। 

Advertisement

रनआउट से बच रहे थे रहाणे 

मैच में एक समय पर मुंबई की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना कर खेल रही थी और रहाणे 18 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक गेंद को मिड ऑन की तऱफ ड्राइव करते हुए सिंगल लेने की कोशिश की,लेकिन उनके पार्टनर शिवम दुबे ने रन लेने से मना कर दिया। रहाणे काफी आगे आ चुके थे और असम के कप्तान देनिश दास ने गेंद को उठा कर कीपर की तऱफ थ्रो किया, लेकिन वो रहाणे को जाकर लग गई, जो क्रीज में वापस आने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद असम के सभी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में बाधा पहुंचाने यानि Field Obstruction के लिए आउट की अपील की और फील्ड अंपायर ने रहाणे को आउट करार दिया। इस फैसले के ठीक बाद अंपायर ने टी ब्रेक की भी घोषणा कर दी और फिर एक नाटकीय तरीके से रहाणे दोबारा बैटिंग करने आए, क्योंकि असम ने अपील वापस ले ली। 

Advertisement

जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए रहाणे

असम ने टी ब्रेक के दौरान अपील वापस लेने का फैसला किया और अंपायरों को भी इसके बारे में बताया। नियमों के अनुसार अगली गेंद फेंके जाने से पहले आउट करने की अपील को वापस लेना पड़ता है और बल्लेबाज तब ही फिर से बल्लेबाजी करने वापस आ सकते हैं, जब अंपायर इसे स्वीकार कर लें। सौभाग्य से रहाणे के आउट होने के बाद टी ब्रेक ले लिया गया था और इस बीच असम की टीम ने अपना फैसला बदल लिया। परिणामस्वरूप 20 मिनट के बाद रहाणे फिर से मैदान पर बल्लेबाजी करने आए, हालांकि रहाणे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 4 रन और बनाकर 22 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रहाणे जब बल्लेबाजी करने आए थे तो मुंबई की टीम 60 के स्कोर पर 4 विकेट पर खेल रही थी। इसके बाद रहाणे ने शिवम दुबे के साथ मिल कर एक अर्धशतकीय साझेदारी की। बता दें कि रहाणे अपने 16 साल लंबे करियर में पहली बार फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट हुए। 

ये भी पढ़ें- फर्जी विज्ञापनों पर एक्शन में BCCI, खिलाड़ियों और कोचों को दिया कड़ा संदेश

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 19:32 IST