अपडेटेड 3 February 2024 at 18:10 IST

बुमराह के 'सिक्स' ने छुड़ाए अंग्रेजों के 'छक्के', क्या पोप, क्या स्टोक्स; याद दिला दी नानी

भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी की है। बुमराह ने इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए हैं।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah & England Cricket Team
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड टीम | Image: BCCI/X@CricCrazyJohns

Jasprit Bumrah Lethal Bowling Against England in 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर दुनिया को बता दिया है कि आखिर उन्हें कातिलाना गेंदबाजी और यॉर्कर स्पेशलिस्ट के लिए क्यों जाना जाता है। बुमराह (Bumrah) ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को चारों खाने चित किया है।

इंग्लैंड (England) के खिलाफ विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंद के साथ आग उगली है। बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। बुमराह ने गेंद के साथ ऐसा कहर बरपाया कि पिछले मैच के शतकधारी ओली पोप (Ollie Pope) से लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तक, सबको नानी याद दिला दी। 

आधी से ज्यादा इंग्लिश टीम को भेजा पवेलियन

इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए आधी से ज्यादा इंग्लिश टीम को पवेलियन भेजा। बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए। बुमराह ने 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पिछले मैच में भारत के खिलाफ 196 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले ओली पोप से लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स तक, बुमराह ने सबको नानी याद दिला दी। बुमराह ने पोप और स्टोक्स की गिल्लियां बिखेरीं। 

Advertisement

बुमराह ने पहले खतरकान यॉर्कर से ओली पोप को चलता किया और फिर तेज तर्रार गेंद के साथ स्टोक्स को बोल्ड किया। बुमराह ने इसके अलावा जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया। बुमराह की इस घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ऑलआउट कर दिया।

बुमराह ने हासिल की उपलब्धि 

Advertisement

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक खास उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल 6 विकेटों के साथ बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए। बुमराह के 34 टेस्ट मैचों में 152 विकेट हो गए हैं। उनका इकोनॉमी भी शानदार है। बुमराह ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 2.72 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़ें- 'छोटे-बड़े क्षेत्र से...' दोहरे शतकधारी यशस्वी जायसवाल के पिता ने बता दिया सफलता का मंत्र
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 18:10 IST