अपडेटेड 7 February 2024 at 22:15 IST
ईशान किशन ने मान ली कोच राहुल द्रविड़ की सलाह! वापसी की राह पर निकले युवा भारतीय बल्लेबाज
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आखिरकार कोच राहुल द्रविड़ की सलाह मान ली है। ईशान ने टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ishan Kishan training with Pandya brothers at Kiran More academy: साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से ब्रेक लेने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी नहीं हो पाई है। टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन न तो अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा रहे और न ही वो इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) कहां हैं? वो क्यों नहीं खेल रहे हैं? ईशान किशन की टीम इंडिया (Team India) में वापसी क्यों नहीं हो रही है? फैंस के ये सवाल लगातार गुत्थी को और उलझा रहे हैं, लेकिन भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इन सभी सवालों का जवाब दे दिया है। दरअसल द्रविड़ (Dravid) ने मंगलवार, 6 फरवरी को एक बयान में कहा था कि ईशान (Ishan) को टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्शन के दायरे में आने के लिए थोड़ा बहुत क्रिकेट (Cricket) खेलना होगा और अब लगता है कि ईशान ने कोच की ये सलाह मान ली है और वो वापसी की राह पर निकल पड़े हैं।
ईशान ने शुरू किया अभ्यास
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के बाद उठ रहे सवालों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बड़ौदा में वर्कआउट और अभ्यास करते देखा गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्षीय ईशान पिछले कुछ हफ्तों से बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में अपने कौशल को निखारने पर काम कर रहे हैं, हालांकि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वो कब क्रिकेट एक्शन में लौटेंगे।
Advertisement
किशन बड़ौदा में किरण मोरे अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो गुजरात शहर में क्रिकेटरों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है, जहां उन्हें पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल की कंपनी मिली है। संयोगवश हार्दिक पांड्या को IPL के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है और ईशान किशन भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे ने क्रिकबज से पुष्टि की है कि किशन सच में उनकी अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, लेकिन वो ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते, क्योंकि वो इस समय मुंबई इंडियंस की महिला प्रीमियर लीग (WPL) टीम के साथ मुंबई में हैं।
बता दें कि किशन ने पिछले साल नवंबर से कोई मैच नहीं खेला है और दिसंबर के बीच वो साउथ अफ्रीका में टीम सेटअप से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी चर्चा हुई। भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये बयान तक दे दिया कि ईशान को टीम में चयन के लिए पहले कुछ मैच खेलने चाहिए।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 22:15 IST