अपडेटेड 7 February 2024 at 21:41 IST

बुमराह को देख डिविलियर्स को फीके लगने लगे बाकी भारतीय गेंदबाज, कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के दिग्गज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा धमाका किया है कि हर जगह उनके चर्चे हैं। एबी डिविलियर्स ने बुमराह पर बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Ab De Villiers & Indian Cricket Team
एबी डिविलियर्स और भारतीय क्रिकेट टीम | Image: PTI/BCCI

AB De Villiers statement on Jasprit Bumrah: भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में धाक मचा रहे हैं। बुमराह (Bumrah) ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के साथ सबको अपना फैन बना लिया है।

इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में बुमराह (Bumrah) ने जिस तरह गेंद के साथ गदर मचाया है, उसके बाद हर किसी की जुबान पर उनका ही नाम है। बुमराह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके नाम की मिसालें दी जा रही हैं। इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने भी बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स (De Villiers) को बुमराह के आगे बाकी सभी भारतीय गेंदबाज (Indian Bowlers) फीके लगने लगे हैं और उन्होंने बड़ी बात बोल दी है।

बुमराह पर क्या बोले डिविलियर्स? 

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्होंने अपने साथी गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया था। 

Advertisement

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के दम पर बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। क्या शानदार गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह। उन्होंने अपने साथी भारतीय गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया और ये एक साथ मिलकर शिकार करने जैसा था। भारत के अन्य गेंदबाजों का गेंदबाजी विश्लेषण बहुत अच्छा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उन्होंने मंच तैयार करके अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। ये व्यक्तिगत खेल नहीं है और भारतीय आक्रमण की यही बात मुझे पसंद है। 

30 साल के बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्हें 6 तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल हुए थे। उनके यार्कर का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। 

Advertisement

डिविलियर्स ने कहा-

यार्कर तीनों फॉर्मेट्स में बुमराह का मुख्य हथियार है। जब भी मैं उनके खिलाफ खेलता था तो हमेशा यार्कर के बारे में सोचता था। यहां तक की टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने यार्कर से काफी विकेट लिए हैं। 

बता दें कि भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए 5 मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

(इनपुट भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

ये भी पढ़ें- बैजबॉल के बाद क्या है इंग्लैंड की ‘नो मीटिंग पॉलिसी’? तीसरे टेस्ट से पहले जो रूट ने किया खुलासा


 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 21:41 IST