अपडेटेड 5 February 2024 at 20:35 IST

दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे Bumrah पर आया बड़ा अपडेट, टीम मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के हीरो रहे भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Jasprit Bumrah
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह | Image: BCCI

Bumrah could be rested for 3rd Test against England: इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंद के साथ तहलका मचाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बुमराह (Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से रेस्ट मिल सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच गुजरात के राजकोट में 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेला जाना है और खबर है कि मुकाबले से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वापसी कर सकते हैं। वहीं निजी कारणों के चलते ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का लौटना अभी भी तय नहीं है। 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकोट टेस्ट से बुमराह को आराम दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सिलेक्टर्स ने टीम मैनेजमेंट से सलाह के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया है, ताकि वो आखिरी दो टेस्ट मैचों में तरोताजा होकर लौटें।

बुमराह ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के

Advertisement

बता दें कि दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए। बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 और दूसरे पारी में 3 और कुल 9 विकेट चटकाए। बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। 

टीम मैनेजमेंट ने क्यों लिया फैसला?

Advertisement

भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से रेस्ट इसलिए दिया गया है, क्योंकि बुमराह इस सीरीज के दो मुकाबलों में 57.5 ओवर तक गेंदबाजी कर चुके हैं। दूसरे मुकाबले में 4 दिन के अंदर बुमराह ने 33.1 ओवर डाले। आखिरी पारी में उन्होंने 17.2 ओवर डाले। ऐसे में सिलेक्टर्स अब बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं। बुमराह को लेकर किसी भी तरह जोखिम न लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है। पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने करीब 25 ओवर तक गेंदबाजी की थी। इस बीच खबर ये भी है कि बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए ब्रेक दिया गया था। जहां तक आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम की बात है तो मंगलवार, 6 फरवरी को टीम का ऐलान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बता दिया तरीका
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 20:35 IST