अपडेटेड 21 February 2024 at 21:34 IST
धोनी से मिलने को बेताब है टीम इंडिया का ये युवा खिलाड़ी, कहा- माही भाई से मिलना...
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाला एक युवा भारतीय खिलाड़ी धोनी से मिलने को लेकर बेताब है। रांची टेस्ट में वो धोनी से मिलना चाहता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Dhruv Jurel wants to meet MS Dhoni again during Ranchi Test: भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार, 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के दौरान फिर से पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिलने की तमन्ना रखते हैं।
राजकोट में भारत की पहली पारी में 46 रन बनाकर शानदार डेब्यू करने वाले जुरेल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में अपने पहले साल के दौरान सिर्फ एक बार धेानी से मिले हैं, लेकिन ये 23 साल का विकेटकीपर फिर से धोनी से मिलकर उनसे ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखना चाहता है।
BCCI ने जुरेल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो धोनी से मिलने की इच्छा जता रहे हैं।
ध्रुव जुरेल ने कहा-
Advertisement
माही भाई से मिलना मेरा सपना है। पिछली बार मैं IPL में उनसे मिला था, लेकिन मैं भारतीय जर्सी में उनसे मिलना चाहता हूं। जब भी मैंने उनसे बात की है, मुझे कुछ चीजें सीखने को ही मिली हैं, जिससे मुझे मेरे क्रिकेट में काफी मदद मिली। मैं रांची में माही भाई से मिलने और उनसे बात करने की कोशिश करूंगा।
जुरेल ने IPL 2021 में धोनी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा-
Advertisement
मैं खड़े होकर उन्हें देख रहा था कि क्या सच में एमएस धोनी मेरे सामने खड़े हैं। मैंने पहली बार उनसे तभी बातचीत की थी और मैं खुद को चुटकी काट रहा था कि कहीं ये सपना तो नहीं? मैं उनसे 2021 में मिला था, ये शायद मेरा IPL में पहला साल था। मैंने धोनी से पूछा कि क्या मैं आपके साथ एक फोटो ले सकता हूं और हमने एक फोटो खिंची थी। उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि बस गेंद को देखो और खेलो।
बता दें कि ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो न केवल बल्ले के साथ, बल्कि विकेटकीपिंग में भी अच्छे दिखे थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 21:34 IST