अपडेटेड 7 February 2024 at 22:50 IST
तीसरे टेस्ट से पहले Virat Kohli पर आया बड़ा अपडेट, वापसी होगी या नहीं? जानें पूरी डिटेल
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर Virat Kohli तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे या नहीं? इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Big Update on Virat Kohli Ahead of Third Test Against England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल कर सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। पहला मैच गंवाने के बाद भारत के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दमदार वापसी की।
दूसरे मैच में जीत के साथ अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है, लेकिन इससे पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल कोहली अगले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर रह सकते हैं। वहीं उनके पांचवें और आखिरी मैच में खेलना भी संदिग्ध है।
BCCI सूत्रों ने दी जानकारी
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी ही। कोहली व्यक्तिगत कारणों से ही पहले दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे। उनका धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है, लेकिन BCCI अभी इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहा है, क्योंकि ये मैच एक महीने बाद शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट, जबकि चौथा मैच 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा।
Advertisement
डिविलियर्स ने किया था खुलासा
बता दें कि कोहली के दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसलिए वो इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं।
Advertisement
BCCI ने बयान में क्या कहा?
BCCI के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा-
BCCI फिर से स्पष्ट करना चाहता है कि जब भी परिवार के मामलों की बात आती है तो बोर्ड हमेशा क्रिकेटर का साथ देता है और विराट कब वापसी करना चाहते हैं, ये उनका फैसला होगा। फिलहाल उनके सीरीज में खेलने की संभावना नहीं दिख रही है।
क्या बुमराह को मिलेगा रेस्ट?
दूसरा बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 33 ओवर किए थे और 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा सीरीज में अहम भूमिका निभा सकता है और इसलिए राजकोट में होने वाले मैच में बुमराह को रेस्ट देना आसान नहीं होगा। उन्हें हालांकि रांची में होने वाले मैच में आराम दिया जा सकता है।
राहुल की वापसी तय, जडेजा पर संदेह
वहीं केएल राहुल की बात करें तो उनकी तीसरे मैच में वापसी तय है। ऐसे में रजत पाटीदार को बाहर बैठना पड़ेगा, जबकि श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिलना पक्का है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से अच्छी तरह से उबर रहे हैं, लेकिन उनके राजकोट में अपने घरेलू मैदान पर खेलने की संभावना कम है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे टेस्ट मैच में रेस्ट दिया गया था और वो तीसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार की जगह फाइनल प्लेइंग 11 में शामिल होंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 22:50 IST