अपडेटेड 18 February 2024 at 19:18 IST
'शुक्ला जी, बहुत तगड़ा मारता है' यशस्वी जायसवाल की आतिशी पारी पर सूर्यकमार का मजेदार रिएक्शन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी की तारीफ की।
- खेल समाचार
- 2 min read

Suryakumar Yadav's reaction on Yashasvi Jaiswal's explosive innings: इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक बार फिर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने परचम लहराया है। जायसवाल (Jaiswal) ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा है, जिसने साबित कर दिया है कि यशस्वी सिर्फ T20 के ही नहीं, बल्कि टेस्ट के भी होनहार खिलाड़ी हैं।
बैक टू बैक डबल सेंचुरी के बाद हर जगह जायसवाल (Jaiswal) के चर्चे हैं। दूसरे टेस्ट के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अब तीसरे टेस्ट (3rd Test) में भी दोहरा शतक जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में यशस्वी ने ऐसा धमाका किया कि सब देखते रह गए। यशस्वी ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि हर कोई उनका मुराद हो गया है। चोट से उबर रहे T20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी यशस्वी (Yashasvi) की इस आतिशी पारी को देखकर बागबाग हो गए और उनके लिए मजेदार कमेंट किया।
सूर्यकुमार का यशस्वी की पारी पर मजेदार पोस्ट
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी की इस धुआंधार पारी को लेकर मजेदार पोस्ट किया। दरअसल सूर्य ने फिल्मी डायलॉग के साथ यशस्वी की इस पारी की तारीफ की। सूर्य ने पोस्ट में लिखा-
Advertisement
हम इस लड़के को जानते हैं शुक्ला जी, बहुत तगड़ा मारता है।
सूर्यकुमार ने पोस्ट में जो लिखा, दरअसल वो पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक मूवी 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' का एक डायलॉग है। फिल्म में धोनी को लेकर इस डायलॉग का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वक्त धोनी का टीम इंडिया में सिलेक्शन नहीं हुआ होता।
यशस्वी के आक्रामक अंदाज ने उड़ाए अंग्रेजों के छक्के
Advertisement
तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के आक्रामक अंदाज ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। वैसे तो यशस्वी को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है, लेकिन टेस्ट में उन्होंने अपने खेल को थोड़ा बदला है। मगर इस मैच में उन्होंने स्वभाविक अंदाज में बल्लेबाजी की और चौके-छक्कों की बरसात की। 22 वर्षीय यशस्वी ने 14 चौकों और 12 छक्कों के दम पर 236 गेंदों पर 214 रन की जबरदस्त पारी खेली।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 19:18 IST