अपडेटेड 20 February 2024 at 20:13 IST

IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अफगान स्पिनर नूर अहमद को झटका, लगा बैन

IPL 2024 सीजन से पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अफगान स्पिनर नूर अहमद को बड़ा झटका लगा है। दरअसल नूर को ILT20 ने 1 साल के लिए बैन कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Afghanistan Spinner Banned by ILT20
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर नूर अहमद पर लगा बैन | Image: AP

ILT20 bans Afghan spinner Noor Ahmed, who played for Gujarat Titans in IPL: IPL में गुजराज टाइटंस के खेलने वाले अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर नूर अहमद (Noor Ahmad) को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद पर बैन लगाया गया है। नूर पर ये प्रतिबंध संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) की ओर से लगाया गया है। 

नूर अहमद पर क्यों लगा बैन?

अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) को शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) के साथ अपने प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने को लेकर 12 महीने का बैन लगाया गया है। 19 साल के नूर ने लीग के दूसरे सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स के रिटेंशन नोटिस पर साइन करने से इनकार कर दिया था। शारजाह वॉरियर्स ने ILT20 के 2024 सीजन के लिए नूर को साइन किया था, लेकिन वो इस सीजन में भी नहीं खेले। ऐसे में लीग की अनुशासन समिति ने उन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने नूर को कॉन्ट्रैक्ट एक और साल बढ़ाने की पेशकश की थी, लेकिन अफगान खिलाड़ी ने सीजन 2 के लिए रिटेंशन नोटिस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने अनुशासन समिति से खिलाड़ी से शिकायत की थी। लीग की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति में लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट, सुरक्षा और भ्रष्टाचार विरोधी प्रमुख कर्नल शामिल हैं।

नूर की उम्र को देखते हुए घटाया गया बैन

Advertisement

बता दें कि पहले नूर अहमद पर 20 महीने का बैन लगाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन फिर उनकी उम्र को देखते हुए इसे घटा दिया गया। आजम और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायद अब्बास ने मामले की जांच की और दोनों पक्षों को अलग-अलग सुना। नूर और शारजाह वॉरियर्स और उनके सामने मौजूद सबूतों की जांच करने पर उन्होंने नूर पर 12 महीने के प्रतिबंध का अपना अंतिम फैसला सुनाया। बता दें कि जांच कमेटी ने पहले 20 महीने के बैन की सिफारिश की थी, लेकिन इस तथ्य को ध्यान में रखा कि प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के वक्त नूर नाबालिग थे और उसने समिति को बताया कि उसके एजेंट ने उसे कॉन्ट्रैक्ट की पूरी शर्तों के बारे में नहीं बताया था। ऐसे में बैन से 8 महीने की छूट दी गई।

बता दें कि नूर अहमद दुनिया भर में T20 लीग्स खेलते हैं। वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग IPL में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 13 IPL मैच खेले हैं और 16 विकेट चटकाए हैं। 37 रन पर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के 'भगवान' सचिन ने किया धरती के स्वर्ग का दीदार, वीडियो देख बागबाग हो जाएगा दिल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 20:13 IST