अपडेटेड 18 February 2024 at 22:13 IST

रस्सी जल गई बल नहीं गया, भारत से मुंह की खाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स का चौंकाने वाला बयान

राजकोट टेस्ट में भारत से शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला बयान दिया है। भारत से मुंह की खाने के बाद उन्होंने बड़ा दावा किया है।

Follow : Google News Icon  
England Captain Ben Stokes After Defeat From India
तीसरे टेस्ट में भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान | Image: BCCI

England captain Ben Stokes's shocking statement after the shameful defeat from India: भारत (India) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से धूल चटाई है। इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। 

भारत से मुंह की खाने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान ओवरकॉन्फिडेंस नजर आ रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि रस्सी जल गई है, पर बल नहीं गया है। दरअसल स्टोक्स ने भावनाओं को पीछे छोड़कर सीरीज में 3-2 से जीतने का लक्ष्य रखा है। 

स्टोक्स ने मैच के बाद क्या कहा? 

कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मैच के बाद कहा कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में भारत से मिली 434 रन की हार के बाद भावनाओं को पीछे छोड़कर बचे हुए दो मैच जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम करने का लक्ष्य बनाएगी। मैंने यहां आने से पहले बात की और कहा कि ऐसे हफ्ते मुश्किल होते हैं। इंग्लैंड के लिए मैच हारना ऐसा नहीं है कि आप वहां होना चाहते हो, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि जीत या हार दिमाग में होती है। मैंने सुनिश्चित किया कि हर तरह की भावनाएं, सभी तरह की निराशा अब सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही रहेगी और सुनिश्चित करो कि ये यहीं तक सीमित रहे। हमारे दो और मैच बचे हैं और कप्तान के तौर पर मैं बस यही सोच रहा हूं कि इस सीरीज को 3-2 से जीतें। 

Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में 28 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की गाड़ी बेपटरी हो गई। विशाखापटनम में दूसरे टेस्ट में उसे भारत से 106 रन से हराया तो वहीं तीसरे टेस्ट में 434 रन से शर्मनाक हार का सामना किया। 

स्टोक्स ने कहा कि लगातार दो बुरी हार के बाद भी इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट के प्रति योजना में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। स्टोक्स ने कहा-

Advertisement

बिल्कुल भी नहीं। हमारा बल्लेबाजी लाइन अप अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भरा है। हम उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खेलने की आजादी देते हैं। आप अंतर देख सकते हो। पिछले दो मैचों में भारत ने काफी रन जुटाए, वो इसी तरह से खेलना चाहते हैं। हम भी कभी-कभार ऐसा कर पाए, लेकिन लय को ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके, जबकि हम ऐसा करना चाहते थे।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर LBW आउट हाने के फैसले पर अंपायर के DRS फैसले के बारे में स्टोक्स और इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की। स्टोक्स ने इस बारे में कहा कि हम जैक क्रॉली के DRS पर कुछ स्पष्टता चाहते थे। रिप्ले में गेंद साफ स्टंप से चूकती हुई दिख रही है। हम हॉकआई से कुछ स्पष्टता चाहते थे। उन्होंने कहा कि रिव्यू के मुताबिक गेंद स्टंप को लग रही थी, लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था। स्टोक्स ने कहा कि वो इसका मतलब नहीं जानते, लेकिन कुछ गलत हुआ है। ऐसा नहीं है कि वो दोष लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित की युवा ब्रिगेड की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, युवाओं को क्रेडिट देते हुए कप्तान ने कही बड़ी बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 February 2024 at 22:13 IST