अपडेटेड 25 February 2024 at 18:03 IST
‘ए भाई, हीरो नहीं बनने का…’ मैदान पर सरफराज खान की इस हरकत पर कप्तान रोहित शर्मा ने टोका
टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में आने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान को चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर रोहित से डांट खानी पड़ी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Captain Rohit Sharma interrupted Sarfaraz Khan on the field: इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे भारतीय युवा क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से डांट खानी पड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान सरफराज (Sarfaraz) ने मैदान पर ऐसी हरकत कर दी, जिससे रोहित (Rohit) नाखुश नजर आए और ओवर के बीच में ही उन्हें टोक दिया।
यूं तो सरफराज खान एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ वो नॉर्मल फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान सरफराज खान सिली प्वॉइंट पर फील्डिंग के लिए खड़े थे, जो बल्लेबाज के बिल्कुल नजदीक का फील्डिंग प्वॉइंट होता है और यहां बहुत ज्यादा रिस्क रहता है। ऐसे में फील्डिर्स एहतियातन हेलमेट और अन्य सेफ्टी चीजों से खुद को कवर रखते हैं, लेकिन सरफराज ने ऐसा नहीं किया। इसी पर रोहित ने उन्हें टोक दिया।
'हीरो नहीं बनने का'
स्लिप पर खड़े रोहित ने जब सरफराज को बिना हेलमेट के देखा तो वो नाराज हो गए और सरफराज को टोक दिया। रोहित ने सरफराज से कहा-
Advertisement
ए भाई, हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहनो।
रोहित के कहने के बाद सरफराज ने हेलमेट और एल गार्ड मंगवाया और पहना। दरअसल सरफराज ने इसलिए इसे नजरअंदाज कर दिया था, क्योंकि तब इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे और आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। जब ये वाक्या हुआ तब शोएब बशीर बैटिंग कर रहे थे।
माइक स्टंप पर लगे ऑडियो रिकॉर्डिंग डिवाइज में रोहित की आवाज रिकॉर्ड हुई है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
भारत को मिला 192 रन का टारगेट
बता दें कि भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 192 रन का टारगेट मिला है और भारत ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया को जीत के लिए महज 152 रन की दरकार और दो दिन का खेल बचा है। कप्तान रोहित 27 गेंदों पर 24, जबकियशस्वी जायसवाल 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 16:49 IST