अपडेटेड 20 February 2024 at 18:52 IST

शानदार होगा WPL का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये सितारे लगाएंगे चारचांद

IPL का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय क्रिकेट फैंस को WPL का रोमांच देखने को मिलने वाला है। WPL 2024 का शानदार आगाज होने वाला है।

Follow : Google News Icon  
WPL 2024
महिला प्रीमियर लीग (WPL) की टीमों की कप्तान | Image: WPL

Bollywood Stars will grace the Opening Ceremony of WPL 2024: लगातार टेस्ट (Test) के बाद अब फैंस T20 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को खासतौर पर IPL का इंतजार है, जिसका आयोजन अगले महीने होने वाला है, लेकिन इससे पहले फैंस को महिला प्रीमियर लीग (WPL) का रोमांच देखने को मिलने वाला है।

IPL की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड (Bollywood) के सितारे इसमें चारचांद लगाने वाले हैं। शुक्रवार, 23 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड एक्टर धमाल मचाने वाले हैं। 

बता दें कि बेंगलुरु में शुक्रवार, 23 फरवरी को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच WPL 2024 का पहला मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जैसी दिग्गज बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहेंगी।

ये तीनों बॉलीवुड स्टार WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाएंगे। फैंस को मैच शुरू होने से पहले जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। बता दें कि मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। बता दें कि पिछले साल WPL की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिलों और कृति सेनन और कियारा आडवानी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने परफॉर्म किया था। 

Advertisement

बता दें कि WPL 2024 में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 23 फरवरी को टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि 17 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही होगा IPL 2024

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 18:49 IST